Wednesday, August, 13,2025

डाकघर होंगे हाईटेक, एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी सिस्टम कल से

जयपुर: प्रदेशभर के पोस्ट ऑफिस अब स्मार्ट सर्विस हब बनेंगे और एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी सिस्टम पर शिफ्ट होंगे। इसके लिए सोमवार को सभी डाकघरों में एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी सिस्टम का ट्रायल रन होगा। इसलिए भारतीय डाक विभाग ने घोषणा की है कि डाकघरों में सोमवार को ई-कामकाजी गतिविधियां नहीं होंगी, इसलिए सभी डाकघर बंद रहेंगे।

वहीं मंगलवार से डाकघरों में एक नया और एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी सिस्टम लागू कर दिया जाएगा और कामकाज भी शुरू हो जाएगा। इस बदलाव के साथ ही डाकघर अब स्मार्ट सर्विस हब में बदल जाएंगे। इससे अब डाकघर में सर्वर डाउन की समस्या नहीं आएगी। साथ ही ग्राहकों को तेज और सटीक सेवाएं मिलेंगी। कर्नाटक के डाकघरों में इस तकनीक के सफल परीक्षण के बाद अब राजस्थान में इसकी शुरुआत हो रही है। राजस्थान पहला हिंदी भाषी राज्य होगा, जहां यह सिस्टम लागू किया जा रहा है।

डाक सेवाओं की बदल जाएगी तस्वीर

राजस्थान में डाक सेवाएं अब चिट्ठियों और कतारों की पारंपरिक छवि से बाहर निकलकर पूरी तरह तकनीकी कुशलता की ओर बढ़ने जा रही हैं। 22 जुलाई से राज्य के सभी डाकघर आईटी 2.0 नामक एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी सिस्टम पर शिफ्ट हो जाएंगे। यह एक ऐसा डिजिटल बदलाव है, जो डाक सेवाओं को पूरी तरह बदलने वाला है।

हस्ताक्षर नहीं, OTP से मिलेगी रजिस्ट्री

अब ग्राहक को रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट डिलीवरी के लिए हस्ताक्षर करने की जरूरत नहीं होगी। एक ओटीपी भेजा जाएगा और उसी के जरिए डिलीवरी मान्य होगी। इससे न केवल संपर्क रहित (कॉन्टेक्ट लैस) डिलीवरी मुमकिन होगी, बल्कि डिलीवरी में लगने वाला समय भी घटेगा।

रक्षाबंधन पर डाक की लेटलतीफी नहीं

हर साल रक्षाबंधन के वक्त हजारों राखियां देर से पहुंचती थी, लेकिन इस बार आईटी 2.0 के चलते राखी की डाक समय पर पहुंचेगी। थर्मल प्रिंटर से रसीद तुरंत मिलेगी और काउंटर्स की गति कई गुना तेज होगी। वहीं ट्रेकिंग भी होगी और पूरी तरह से पारदर्शिता आएगी। यह सिर्फ अपग्रेड सॉफ्टवेयर ही नहीं होगा, बल्कि यह डाकघर के प्रति आमजन के नैरेटिव को बदलेगा। अब तक यह माना जाता है कि डाकघर में कागजी कामकाज वाली लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है, लेकिन अब स्मार्ट वर्क होगा।

नया सिस्टम भरोसे की नींव रखेगा

राजस्थान परिमंडल के डाक सेवा के निदेशक अनुब्रता दास ने बताया कि 2.0 सिर्फ एक तकनीकी बदलाव नहीं, बल्कि उस भरोसे की नींव है, जिसे डाक विभाग अपने हर ग्राहक के साथ जोड़ना चाहता है। इस नई प्रणाली को शुरू करने से पहले पर्दे के पीछे महीनों से गहन तैयारी की गई। हर मॉड्यूल का परीक्षण, डेटा की सुरक्षा की जांच और सिस्टम की रफ्तार का बार-बार मूल्यांकन किया है। यह सुनिश्चित किया कि नया सिस्टम लागू होने पर ग्राहक पहली बार काउंटर पर पहुंचे तो सेवा में कहीं कोई अड्चन न आए। यह बदलाव न केवल प्रक्रिया को सरल बनाएगा, बल्कि हर उपभोक्ता को यह अनुभव कराएगा कि डाकघर अब वाकई बदल चुके हैं। डाक विभाग ने आमजन से अपील की है कि 21 जुलाई को धैर्य रखें और 22 जुलाई से एक बदली हुई स्मार्ट और भरोसेमंद डाक सेवा का अनुभव लें।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery