Thursday, January, 29,2026

सड़कों से जुड़ेंगे हजारों गांव 3 बाईपास संग 4 लेन भी बनेगा

जयपुर: प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने दो बड़ी सौगातें दी हैं। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-IV, बैच-1 वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत राज्य को 2089.37 करोड़ रुपए की परियोजना की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में 3219 किमी सड़कें बनेंगी। साथ ही, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-921 के महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन को पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए 862.22 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। केंद्र सरकार की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का विशेष आभार जताया।

ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता परीक्षण के बाद होगा भुगतान

केंद्र सरकार ने मंजूरी के साथ सख्त गुणवत्ता और पारदर्शिता शर्तें भी तय की हैं। प्रत्येक कार्य से पहले क्वालिटी कंट्रोल लैब की स्थापना, इंजीनियर-इन-चार्ज की जियो-टैग्ड व टाइम स्टैम्प्ड फोटो ओएमएमएस पोर्टल पर अपलोड, टेंडर से पहले रोड सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट, सीमेंट कंक्रीट सड़को का भुगतान 28 दिन बाद ताकत परीक्षण सत्यापन के बाद, बेस व सब बेस के सैंपल टेस्ट, पारदर्शी खरीद प्रक्रिया, डमी जॉइंट कटिंग की जियो टैग्ड फोटो वीडियो अपलोड, सड़क किनारे वृक्षारोपण और प्रमुख मशीनरी में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य किया गया है। पुल निर्माण के लिए हाइड्रोलॉजिकल डेटा, डिजाइन व भू-तकनीकी जांच की कड़ी समीक्षा होगी। राज्य को ब्रिज मैनेजमेंट सेल बनानी होगी और पाइल इंटीग्रिटी टेस्ट व लोड टेस्ट भी अनिवार्य होगे।

पीएमजीएसवाय-IV में 1215 सड़कें और एक पुल बनाया जाएगा

राजस्थान सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर एम्मावर्ड कमेटी की बैठक में विचार के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रस्ताव को क्लियरेंस दे दिया। कुल 2089.37 करोड़ रुपए की इस परियोजना में 2082.65 करोड़ रुपए सड़क निर्माण एवं उन्नयन पर और 6.72 करोड़ रुपए एक पुल निर्माण पर खर्च होंगे। इस चरण में कुल 1216 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 1215 सड़कें और एक पुल शामिल है। कुल 3218.97 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण या उन्नयन होगा, साथ ही 100 मीटर लंबा एक पुल बनेगा। सड़क निर्माण की औसत लागत 64.69 लाख रुपए प्रति किलोमीटर तय की गई है। परियोजना में केंद्र सरकार का अंश 1253.62 करोड़ रुपए और राज्य सरकार का अंश 835.75 करोड रुपए रहेगा। इससे हजारों गांव हर मौसम में पक्की सड़कों से जुड़ेंगे।

एनएच-921 को मिली फोरलेन की मंजूरी

नितिन गडकरी ने राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-921 के महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन को पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन बनाने के लिए 862.22 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। यह परियोजना प्रस्तावित महवा बाईपास के पास एनएच-21 के जंक्शन से शुरू होकर कोठी नारायणपुर के पास एसएच-25 पर समाप्त होगी। परियोजना में ट्रैफिक फ्लो और सुरक्षा सुधार के लिए एनएच-21 पर फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है। साथ ही 11.25 किमी लंबाई के तीन बाईपास होंगे। इनमें महवा में 4.8 किमी, मंडावर में 3.99 किमी और गढ़ी सवाई राम में 2.45 किमी की बाईपास बनाई जाएंगी। ड्राइविंग सुरक्षा बढ़ाने के लिए माचरी मोड़ पर 1.45 किमी का री-अलाइनमेंट भी प्रस्तावित है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery