Friday, September, 26,2025

प्रदेश को रेलवे की सौगात दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिलेंगी

जयपुर: राजस्थान को रेलवे क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर दौरे पर घोषणा की कि राज्य को जल्द ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिलेंगी। ये ट्रेनें जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली के लिए शुरू की जाएंगी। इसके अलावा पर्यटन महत्व को देखते हुए दिल्ली से जैसलमेर के बीच एक ओवरनाइट ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना भी बनाई जा रही है। गुरुवार सुबह दिल्ली से विशेष ट्रेन द्वारा जयपुर पहुंचे रेल मंत्री ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने इंटीग्रेटेड कोच मेंटेनेंस यूनिट और रेल कोच रेस्टोरेंट का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राजस्थान के लिए तैयार हो रही वंदे भारत ट्रेनें जल्द ही पटरियों पर दौड़ेंगी। साथ ही जयपुर में एक आधुनिक रेल मेंटेनेंस फैसिलिटी तैयार की जा रही है, जहां एक साथ 12 से 18 ट्रेनों का रखरखाव संभव होगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन नामों में 'जयपुर' जोड़ने पर विचार

रेल मंत्री ने स्टेशनों के नामों को लेकर भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कुछ स्टेशनों के नाम यात्रियों को भ्रमित करते हैं, जैसे गांधीनगर स्टेशन को कई लोग गुजरात का समझ लेते हैं। ऐसे में प्रस्ताव है कि इन स्टेशनों के नामों में "जयपुर" जोड़ा जाए, जैसे जयपुर गांधीनगर और जयपुर खातीपुरा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पर अंतिम निर्णय जनता और जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर लिया जाएगा। राजस्थान के बड़े शहरों को रेलवे फाटकों की समस्या से भी जल्द राहत मिलेगी। रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सुरक्षा फेंसिंग की जाएगी ताकि फाटकों से जाम और दुर्घटनाओं की समस्या खत्म हो। सभी रेलवे जोनों से रिपोर्ट मांगी गई है और आने वाले महीनों में इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा।

राजस्थान में सुविधाएं बढ़ाने पर मुख्यमंत्री शर्मा से हुई बातचीत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राजस्थान में रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में भरतपुर रेलवे स्टेशन को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने के मास्टर प्लान पर विचार हुआ। साथ ही दिल्ली से जैसलमेर, उदयपुर से जोधपुर, बांसवाड़ा से दिल्ली और डूंगरपुर से मुंबई तक रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजनाओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने पचपदरा रिफाइनरी को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का सुझाव दिया और राज्य में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों को तेज करने की मांग की। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य मिलकर राजस्थान में रेलवे सुविधाओं को और बेहतर बनाएंगे। यह बैठक राज्य में रेल सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery