Tuesday, November, 25,2025

प्रदेश म अब मइ म हाग निकाय और पंचायत राज चुनावः खर्रा

जयपुर: प्रदेश में 'वन स्टेट-वन इलेक्शन' की राह पर पंचायती राज और निकाय चुनाव एक बार फिर आगे खिसक गए हैं। अब इन चुनावों का आयोजन मई-2026 में किया जाएगा। फरवरी 2026 में हर हाल में चुनाव कराने का दावा कर रहे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अब चुनाव मई में कराने का दावा किया है।

खर्रा ने कहा कि सरकार और विभागीय स्तर पर चुनाव की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) और ओबीसी आरक्षण से संबंधित रिपोर्ट के चलते फिलहाल चुनाव संभव नहीं हैं। खर्रा ने कहा कि एसआईआर कार्यक्रम लागू होने से पुरानी मतदाता सूची से चुनाव कराना वैधानिक रूप से संभव नहीं है, इसलिए आयोग की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करना पड़ेगा। विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं होंगी। चूंकि चुनावी कार्यों में शिक्षा विभाग की बड़ी भूमिका होती है, इसलिए व्यावहारिक रूप से अब मई में ही चुनाव कराना संभव है। इसी कारण सभी स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों का आयोजन
एक साथ मई 2026 में करने की संभावना है।

निकाय सीमा विस्तार व वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा

खर्रा ने कहा कि सरकार के स्तर पर ऐसा कोई काम शेष नहीं है, जिससे चुनाव में कोई बाधा उत्पन्न हो। निकाय सीमा विस्तार और वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा कर नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पिछड़ा वर्ग आयोग को निकायवार ओबीसी के आंकड़े जुटाने और आरक्षण के आधार पर लॉटरी निकालने का काम पूरा करना बाकी है। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग ने सितंबर तक सर्वे पूरा करने का आश्वासन दिया था, इसी आधार पर दिसंबर में चुनाव की योजना बनाई गई थी।

पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल अगले साल समाप्त

'वन स्टेट-वन इलेक्शन' के लिए निकाय और पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल पूरा होना जरूरी है। हालांकि फरवरी 2026 में निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, लेकिन पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल नवंबर 2026 तक पूरा होगा। इसमें अगस्त 2026 में 6 जिला परिषद और 78 पंचायत समितियों, अक्टूबर 2026 में 2 जिला परिषद और 22 पंचायत समितियों तथा नवंबर 2026 में 4 जिला परिषद और 30 पंचायत समितियों का कार्यकाल पूरा होगा।

बहानेबाजी कर लोकतंत्र कुचलने में लगी भाजपाः डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को डर है कि यदि पंचायत और निकाय चुनाव हुए तो दो साल के कुशासन की सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी। हार के डर से भाजपा सरकार लगातार बहानेबाजी कर लोकतंत्र कुचलने में लगी है। उन्होंने कहा कि पहले हाई कोर्ट ने जल्द चुनाव कराने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार ने उसके खिलाफ खंडपीठ में अपील कर चुनाव पर रोक लगवा दी। डोटासरा ने कहा कि सरकार को प्रशासकों के बजाय जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को शासन चलाने देना चाहिए। संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी कर लोकतंत्र से खिलवाड़ किया जा रहा है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery