Friday, September, 26,2025

25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 53,749 पदों पर होने वाली चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही JTA परीक्षा की मेरिट सूची भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। वहीं, पुलिस भर्ती की तिथियों में बदलाव और शिक्षक-कोच भतों में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 19 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर को समाप्त होगी। इस परीक्षा के लिए लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र एसएसओ आईडी के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा के बाद पांचों पारियों के प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को नहीं दिए जाएंगे, केवल छठी पारी के बाद प्रश्नपत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। बोर्ड ने परीक्षा में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

JTA परीक्षा की मेरिट सूची जारी

कर्मचारी चयन बोर्ड ने JIA (जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट) परीक्षा की मेरिट सूची जारी की है। इस सूची में अभ्यर्थियों के रोल नंबर, नाम, कैटेगरी, प्राप्तांक सहित अन्य विवरण शामिल हैं, जबकि जन्म तिथि गोपनीय रखी गई है। बोर्ड ने इस पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया में विश्वास बढ़ाने का प्रयास किया है। साथ ही जूनियर इंस्ट्रक्टर और एएनएम परीक्षा के परिणाम भी जल्द जारी करने की मंजूरी दी गई है।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती में खिलाड़ी कोटे की आवेदन तिथि में बदलाव

राजस्थान पुलिस में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। अब आवेदन 15 सितंबर से शुरू होंगे और अतिम तिथि बढ़ाकर 4 अक्टूबर कर दी गई है। कुल 167 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती ने कहा कि खिलाड़ियों को आवेदन के लिए पर्याप्त समय देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

प्राध्यापक और कोच भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर तक बढ़ी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक व कोच भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी है, जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन नहीं किया था, वे अब आवेदन कर सकते हैं। भूगोल और संस्कृत विषयों के लिए विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों को भी आवेदन भरना होगा। दस्तावेज सत्यापन माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery