Monday, April, 21,2025

आरपीएससी डिजिलॉकर से जांच लेगा कैंडिडेट्स की डिग्री व मार्कशीट

जयपुर: प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार लगातार नवाचार कर रही है। प्रदेश की परीक्षा एजेंसियों ने फर्जी डिग्री, फर्जी अभ्यर्थी, डमी कैंडिडेट और फर्जी प्रमाण-पत्रों पर रोक लगाने के लिए कई बैरियर लगाए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग भी अब फर्जी डिग्री और मार्कशीट से भर्ती होने वालों पर लगाम कसेगा। आयोग को इलेक्ट्रॉनिक्स और अईटी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेस प्रभाग को डिनिलॉकर एक्सेस करने की अनुमति मिल गई है। इससे पहले आरपीएससी को टीम को डिजिलॉकर के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी गई थी। फिर, मंत्रालय ने आयोग को ऑनबोर्ड कर दिया।

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरपीएससी अब अभ्यर्थियों की डिग्रियों, मार्कशीट और डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी में सेव डेटा को डिजिलॉकर के माध्यम से एक्सेस कर सकेगा। डिजिलॉकर पर आधार, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की मार्कशीट मेल्फ अटेस्टेड होकर उपलब्ध हो जाती है। इसमें दस्तावेज जिस अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया है। उसी से प्रमाणित होकर डिजिलॉकर में उपलब्ध होता है। ऐसे में उस डॉक्यूमेंट को पुनः सत्यापित किए जाने की आवश्यकता नहीं रहती है। साथ ही, डॉक्यूमेंट सत्यापन में समय भी कम लगता है।

भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया में कम समय लगेगा

मेहता ने बताया कि इससे कैंडिडेट की सही पहचान और डॉक्यूमेंट्स की प्रमाणिकता पर संशय दूर किया जा सकेगा। इससे भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले समय में भी कमी आएगी। दस्तावेज सत्यापन की यह प्रक्रिया फर्जी डिग्री व प्रमाण-पत्रों पर लगाम लगाने में भी प्रभावी सिद्ध हो सकेंगी। इसके माध्यम से अभ्यर्थी की सही पहचान और दस्तावेजों की प्रामाणिकता पर रहने वाले संशय की भी दूर किया जा सकेगा, जिससे पात्र अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित होने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन स्वतः प्रमाणीकरण के आधार पर उपलब्ध होने से इस प्रक्रिया में लगने वाले अनावश्यक समय में कमी आएगी एवं भर्ती प्रक्रिया त्वरित गति से पूर्ण की जा सकेगी। निकट भविष्य में अभ्यर्थियों की वन टाइम रजिस्ट्रेशन संबंधी एप्लीकेशन आईडी/एडमिट कार्ड आदि से जुड़ी सूचनाएं भी डिजिलॉकर से इंटीग्रेट कर सुगमता से उपलब्ध करवाई जा सकेंगी।

कर्मचारी चयन बोर्ड को मिला यूआईडीएआई से अधिकार

इससे पहले भर्ती परीक्षाओं में फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को लम्बे प्रयासों के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार डाटा को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से मिलान करने का अधिकार दिया है। इसमे आधार कार्ड चनवाते समय फिंगरप्रिंट, फेस रिकॉग्रिशन, आइरिस स्कैन से संबंधित जी डाटा रिकॉर्ड में दिया गया है, उसका परीक्षा केंद्र पर मिलान किया जाएगा। इससे जो अभ्यर्थी फर्जी कैंडिडेट बैठाने का प्रयास करेगा, उस पर रोक लगेगी। साथ ही, परीक्षाओं में पारदर्शिता भी आएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery