Monday, April, 07,2025

सम्मानित खिलाड़ियों से युवाओं को लेनी चाहिए प्रेरणाः बैरवा

जयपुर:  राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की ओर से मंगलवार को आयोजित अभिमान सम्मान समारोह में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 में राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जेएलएन मार्ग स्थित होटल मैरियट में हुआ। समारोह में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेम चंद बैरवा और सहकारिता मंत्री गौतम दक ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने पूरे देश-दुनिया में नाम रोशन किया है। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए और क्रिकेट के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को इनसे सीखकर आगे आना चाहिए। वहीं, सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अभिमान अवार्ड को लेकर कहा कि इस तरह की पहल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है। राज्य सरकार भी नई खेल नीति लेकर आई है।

प्रदेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार का प्रयास है कि हर जिले और गांव की प्रतिभाओं को मंच और खेल की बेहतर सुविधाएं मिलें। आरसीए की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने कहा कि पिछली सरकार के समय यह काम हो जाना चाहिए था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने खिलाड़ियों के सम्मान और सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया। पिछले सात साल से रणजी खिलाड़ियों की जो पेंशन बंद थी, उसे हमने फिर से शुरू किया।

एडहॉक कमेटी ने राजस्थान के क्रिकेटर्स को नया मंच दिया और सभी प्रारूपों के टूर्नामेंट पुनः शुरू किए। इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिच क्यूरेटर सेमिनार का आयोजन भी किया गया। हालांकि, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय खींवसर किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो सके।

पुरस्कृत हुए खिलाड़ी

समारोह में 51 हजार रुपए राशि का चेक से सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड से कार्तिक शर्मा और आयुषी गर्ग, सलीम दुर्रानी अवार्ड से मोहित चांगरा और उषा परेरिया, किशन रूंगटा अवार्ड से जतिन सैनी और मैना सियोल और लक्ष्मण सिंह अवार्ड से यथार्थ भारद्वाज और धृति माथुर सम्मानित हुए।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए प्रदेश के खिलाड़ी

राजस्थान क्रिकेट संघ ने अपने पूर्व प्रशासकों और वरिष्ठ खेल पत्रकार को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार स्व. कमल मोरास्का, स्व. अशोक ओहरी, स्व. राजेंद्र सिंह राठौड़, स्व. राकेश अग्रवाल और वरिष्ठ खेल पत्रकार स्व. सुंदर लाल मथुरिया को प्रदान किया गया। समारोह में इन सभी को एक लाख रुपए की सम्मान राशि, शॉल, प्रतीक चिह्न और पौथा देकर सम्मानित किया गया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery