Saturday, April, 19,2025

प्रचार-प्रसार के अभाव में फेल हुई वन्यजीवों को 'गोद' लेने वाली स्कीम

जयपुर: वन्यजीव प्रेमियों के लिए राजस्थान सरकार और वन विभाग ने 'कैप्टिव एनिमल स्पॉन्सरशिप स्कीम' यानी बंदी पशु प्रायोजन योजना 2021-22 में लॉन्च तो की, लेकिन वन विभाग के अफसरों की उदासीनता के चलते योजना लागू होने के करीब तीन साल बाद भी एक भी वालंटियर वन्यजीवों को गोद लेने के लिए आगे नहीं आया।

वन विभाग के अफसरों की ओर से इस योजना में रुचि नहीं दिखाने और प्रचार-प्रसार के अभाव में इस योजना ने दम तोड़ दिया, जबकि इस योजना का उद्देश्य आम जनता या संस्थानों की मदद से दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियों की देखभाल और संरक्षण को सुनिश्चित करना था, जिस काम को करने में वन विभाग ही फेल हो गया, उसके लिए महकमे ने आम आदमी को भी आगे नहीं आने दिया। वन्य जीव प्रेमियों का कहना है कि स्कीम को लेकर कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया, जबकि बहुत से स्वयंसेवी संगठन व संस्थान के साथ आम आदमी जीवों के संरक्षण के लिए आगे आ सकते थे। हालांकि वन विभाग की शर्तें और महंगा खर्चा भी इस योजना का दम तोड़ने का कारण बताया जा रहा है।

कई राज्यों में सफल, लेकिन प्रदेश में असफल

ये योजना राजस्थान के जू और जैविक उद्यानों में दुर्लभ व संकटग्रस्त भेड़िया, ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, लेसर फ्लोरिकन जैसे जीवों की देखभाल और संरक्षण के लिए शुरू की गई थी। कुल मिलाकर वन्यजीव प्रेमी अपनी पसंद से जानवरों को गोद लेकर उनका खर्चा वहन करके उनके संरक्षण में भागीदार बन सकते थे। राजस्थान के अलावा कोलकाता प्राणी उद्यान, कर्नाटक के मैसूर चिड़ियाघर, ओडिशा के नंदनकानन चिडियाघर और विशाखापट्टनम चिड़ियाघर ने ये योजना लागू की, जहां ये सफल हुई, लेकिन प्रदेश में असफल हो गई।

वन्यजीवों के प्रति लोगों में बढ़ेगी सहानुभूति

मुख्य वन संरक्षक टी. मोहनराज ने बताया कि सीएएसएस योजना के तहत वन्यजीव प्रेमी राजस्थान के सभी चिड़ियाघर, बॉयलोजिकल पार्क में रह रहे जानवरों को गोद ले सकेंगे, और उनका ध्यान रख सकेंगे। प्रदेश में चारों बायलॉजिकल पार्क सज्जनगढ़ जैविक उद्यान (उदयपुर), माचिया बायोलॉजिकल पार्क (जोधपुर), नाहरगढ़ जैविक उद्यान (जयपुर), और अभेडा जैविक उद्यान (कोटा) में इस योजना को शुरू किया गया। इसके तहत भारत के शेर, बाघ बघेरा, दरियाई घोड़ा, हिरण, शुतुरमुर्ग, मगरमच्छ, हाथी सहित सभी वन्यजीवों को आमजन और संस्था गोद ले सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जनता की भागीदारी को बढ़ावा देने और जानवरों के प्रति जागरूकता और सहानुभूति को बढ़ावा देना, जू आदि जगहों पर बंदी जानवरों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करना, जू बायलॉजिकल पार्क और सफारी को बेहतर सुविधाओं से लैस करना है। इसमें किसी भी जानवर को गोद लेने के लिए उसके पालक को इन वन्यजीवों के रख रखाव, खान पान आदि का खर्चा उठाना होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery