Monday, April, 07,2025

बजट घोषणाओं की पालना के लिए एक्शन मोड में भजनलाल सरकार

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बजट घोषणाओं को समय से धरातल पर उतारने का एक्शन प्लान तैयार भी कर लिया है। इसके लिए रविवार को प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंचे। क्जट घोषणाओं के संबंध में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री, वित्तमंत्री व निले की प्रभारी मंत्री दोया कुमारी रविवार को अजमेर पहुंचों। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं की समीक्षा की और अफसरों से जानकारी ली। बजट को लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि यह बजट प्रदेश का चहुंमुखी विकास करेगा। इसमें हर वर्ग और क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है। प्रदेश बजट को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि सर्वजन हिताय की भावना को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। पिछली बार भी ऐतिहासिक बजट दिया और इस बार भी। इससे हर वर्ग और हर क्षेत्र को फायदा मिलेगा। इस दौरान उन्होंने अजमेर को लेकर की गई बजट घोषणाओं का भी ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर बजट घोषणाओं का लगातार रिव्यू कर रही है और सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारा है। बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, विधायक रामस्वरूप लांबा, प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़, कलेक्टर लोकबंधु, एमपी बंदिता राणा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को ब्यावर में जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में बजट की घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं को तेजी से लागू किया जाए ताकि आम जनता को इनका पूरा लाभ मिल सके।

बिजयनगर कांड को लेकर सरकार और प्रशासन गंभीरः दीया

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिजयनगर कांड को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर है और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, कार्रवाई करेंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आईफा अवार्ड को लेकर कहा कि राजस्थान में यह पहली बार हो रहा है और इससे राजस्थान में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और फिल्म शूटिंग भी बढ़ेगी। इससे रोजगार भी मिलेगा।

डिप्टी सीएम बैरवा ने दिए दिशा निर्देश

भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बजट घोषणाओं के जल्द क्रियान्वयन को लेकर अफसरों की मीटिंग ली। बैरवा ने बजट घोषणाओं के धरातल पर क्रियान्वयन से आमजन की इसका जल्द लाभ मिलेगा। डिप्टी सीएम बैरवा ने बैठक कहा कि सीएम व राज्य सरकार बजट घोषणाओं के जल्द व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संवेदनशील है। बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द थरातल पर लाकर आमजन को बजट घोषणाओं से लाभान्वित करवाने का ध्येय रखते हैं।

सीकर पहुंचे सांसद घनश्याम तिवाड़ी

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी ने कहा- केंद्र सरकार का दूसरा बजट भारत को 2047 में विकसित भारत बनाने की कल्पना के साथ समावेशी बजट के रूप में आया है। तिवाड़ी ने यह बात सीकर जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बजट घोषणाओं की त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन और समीक्षा बैठक में बोलते हुए कहीं। बैठक में वन मंत्री संजय शर्मा, जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा भी मौजूद रही।

तय सीमा में सभी कार्यों को पूरा करें अधिकारीः चौधरी

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कुचामन में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बजट की घोषणाओं और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की गई। चौधरी ने हर विभाग के अधिकारियों से वन ट-वन विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। समीक्षा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से सवाल-जवाब किए और अधूरे कामों पर जवाब तलब किए। कई अधिकारी मंत्री के सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए, तो मंत्री ने मौके पर ही उच्च अधिकारियों से बातचीत कर काम में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए।

रावत ने भरतपुर में अधिकारियों की बैठक ली

जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने भरतपुर में अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि दादी-नानी जैसे पारिवारिक शब्दों का विधानसभा और समारोहों में सौहार्दपूर्ण तरीके से उपयोग किया जाता है, लेकिन विपक्ष जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए बिना मुद्दे के हंगामा कर रहा है। उन्होंने विपक्ष के लिए भगवान से सटुद्धि की कामना की। मंत्री रावत ने ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के संरक्षण को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश को ऐतिहासिक दृष्टि से नंबर वन बनाने के लिए प्रयासरत हैं और भरतपुर जिले के ऐतिहासिक स्थली का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery