Thursday, April, 17,2025

राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं कल से... सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए परीक्षा में 19 लाख 98 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। नकल और अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए बोर्ड ने कड़े सुरक्षा उपाय किए हैं। संवेदनशील और अति-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के वितरण से लेकर परीक्षा संचालन तक की प्रतिदिन वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सीसीटीवी निगरानी के साथ जिलों में उड़नदस्तों द्वारा भी रोटेशन के आधार पर वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा के दौरान डमी उम्मीदवार पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नकल के मामलों में एफआईआर दर्ज करने और दोषी परीक्षार्थियों को अगले दो वर्षों तक परीक्षा देने से वंचित करने का प्रावधान है।

41 जिलों में 6188 परीक्षा केंद्र

बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि इस बार परीक्षा में 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 41 जिलों में कुल 6188 केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि 12 वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल तक आयोजित होंगी। बोर्ड ने परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है। विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा केंद्र पर आने के निर्देश दिए गए हैं।

24 घंटे कार्य करेगा कंट्रोल रूम

बोर्ड का केंद्रीय नियंत्रण कक्ष 1 मार्च से सक्रिय हो चुका है और परीक्षा समाप्त होने तक 24 घंटे कार्य करेगा। किसी भी सहायता के लिए परीक्षार्थी और अभिभावक कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सभी जिलों में भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जो परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेंगे।

कड़े सुरक्षा प्रबंध किए

परीक्षा केंद्रों के प्रश्न पत्र संबंधित पुलिस थानों में शिक्षा विभाग की अलमारियों में सुरक्षित रखे गए हैं। प्रश्न पत्रों के परिवहन के लिए चिह्नित वाहनों के माध्यम से कडे सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के अनुसार वीक्षकों की नियुक्ति की गई है। 25 विद्यार्थियों पर 1 वीक्षक होगा। 26 से 50 विद्यार्थियों पर 2 वीक्षक, 51 से 75 विद्यार्थियों पर 3 वीक्षक, 76 से 100 विद्यार्थियों के लिए 4 वीक्षक नियुक्त किए गए हैं। विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस में आना अनिवार्य होगा, साथ ही उनका चेहरा स्पष्ट दिखाई देना चाहिए। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र में दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़कर ही परीक्षा देने जाना चाहिए। परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट बोर्ड द्वारा स्थापित संग्रहण केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाए जाएंगे।

पहले दिन होंगे अंग्रेजी और मनोविज्ञान के पेपर

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का अंग्रेजी का पेपर होगा, जबकि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मनोविज्ञान का पेपर आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष 10वीं बोर्ड में 10,96,085 विद्यार्थी, 12वीं बोर्ड में 8,91,190 विद्यार्थी, प्रवेशिका परीक्षा में 7,324 विद्यार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3,910 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस प्रकार कुल 19,98,509 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery