Friday, September, 26,2025

विधानसभा का चतुर्थ सत्र आज से, कई अहम विधेयक होंगे पेश

जयपुर: सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का चतुर्थ सत्र सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। सत्र के पहले दिन सदन की कार्य सूची में विधायी कार्य, प्रतिवेदन का प्रस्तुतीकरण और शोकाभिव्यक्ति जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किए गए हैं। प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा के अनुसार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश 2025 को सदन की मेज पर रखेंगे। साथ ही, डिप्टी सीएम एवं प्रवर समिति के सभापति प्रेमचंद बैरवा राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण और विनियमन) विधेयक-2025 पर गठित समिति का प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेंगे। सत्र की शुरुआत में दिवंगत नेताओं और हालिया घटनाओं में मृत व्यक्तियों के प्रति शोकाभिव्यक्ति की जाएगी। इनमें पूर्व राज्यपाल ला. गणेशन, सत्यपाल मलिक, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, वी.एस. अच्युतानंदन, विजय रूपाणी, डॉ. गिरिजा व्यास समेत अन्य राजनेता और नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा पहलगाम में हुए आतंकी हमले, एयर इंडिया विमान दुर्घटना, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदाओं के मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।

भाजपा और कांग्रेस में फर्क है, जो सदन में दिखना चाहिएः भजनलाल

मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की अहम बैठक हुई। बैठक में सोमवार से प्रारंभ हो रहे विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने तथा जनकल्याणकारी मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, राज्य मंत्री परिषद के सदस्य और लगभग सभी भाजपा विधायक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस में फर्क है, और यह फर्क सदन में भी दिखना चाहिए। जनता की उम्मीदें हमसे हैं।

कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य सदन की कार्यवाही में बाधा डालना: सीएम

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए दिन-रात समर्पित भाव से कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता ने जिन आकांक्षाओं और विश्वास के साथ हमारी सरकार चुनी है, हम उन पर पूरी तरह खरे उतर रहे हैं। विधानसभा सत्र में सभी मंत्री अपने विभाग से संबंधित प्रश्नों के जवाब की पूरी तैयारी करके आएं और राज्य सरकार की ओर से किए गए जनहित के कार्यों और लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से सरकार का पक्ष रखें। उन्होंने विधायकों से भी अपील की कि वे विधानसभा सत्र के दौरान पूरे समय सदन में उपस्थित रहें। एकजुटता के साथ विपक्ष की ओर से उठाए मुद्दों पर सरकार का सहयोग करें। साथ ही, सभी विधायक जनहित से जुड़े विषयों को भी विधानसभा में प्राथमिकता से उठाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य सदन की कार्यवाही में बाधा डालना है, जबकि भाजपा का मानना है कि सदन जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का माध्यम होना चाहिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery