Tuesday, August, 12,2025

लखपति दीदी कैसे बनती है? 3 मंत्रियों को देना पड़ा जवाब

जयपुर: विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों, कालीबाई भील व देवनारायण स्कूटी योजना, जेजेएम में लापरवाही, लखपति दीदी बनने और कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल सुविधा जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। प्रश्नों के जवाबों को लेकर सदन में पहले प्रश्न से ही गतिरोध शुरू हो गया।

विधायक रफीक खान ने पूछा कि लखपति दीदी कैसे बनाई जाती है, क्या प्रावधान हैं, कितना बजट दिया गया ? इसका मंत्री ओटाराम देवासी जवाब दे रहे थे। इस दौरान रफीक खान ने कहा कि मंत्री ने सही आंकड़े पेश नहीं किए, सरकार आंकड़े छिपा रही है।

उन्होंने अधिकारियों पर गलत जवाब देने का आरोप भी लगाया। इस पर सदन में हुए हंगामे पर ओटाराम देवासी के बचाव में तीन मंत्रियों को उतरना पड़ा। इस दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री अविनाश गहलोत और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल जवाब देने लगे। अधिकारियों पर गलत आरोप लगाने पर संसदीय कार्य मंत्री ने विधायक रफीक से मांगने के लिए कहा, तो विधानसभाध्यक्ष ने आपत्तिजनक शब्दों को कार्यवाही से निकालने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री ने कहा कि लखपति दीदी योजना में महिलाओं को सीधे रोजगार न देकर विभिन्न कृषि एवं गैर कृषि आधारित गतिविधियों से जोड़कर इनकी आय को एक लाख से अधिक किए जाने का प्रावधान है।

थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों पर मंत्रिमंडल में होगा विचारा: आठ वर्षों से तबादले की मांग कर रहे थर्ड ग्रेड शिक्षकों की पीडा पर बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने सवाल लगाया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए कहा कि प्रशासनिक विभाग की ओर से स्थानांतरण पर रोक लगी है। इन शिक्षकों के तबादले फिलहाल नहीं होंगे। शैक्षिक संगठनों से सुझाव आमंत्रित कर विमर्श के बाद ट्रांसफर की नीति बनाई जा रही है। इसके बाद सरकार कदम उठाएगी। विधायक वर्मा ने पूछा कि क्या सरकार ग्रीष्मकालीन अवकाश में इन शिक्षकों के ट्रांसफर का विचार रखती है? इस पर दिलावर ने कहा कि अभी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर मंत्रिमंडल में विचार होना प्रस्तावित है।

स्कूटियों में झाड़ियां उग आईः जूली: विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कालीबाई भील एवं देवनारायण मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में स्कूटी वितरण की जानकारी मांगी। इस पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कोविड के कारण स्कूटी
वितरण प्रक्रिया बाधित हो गई थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव आचार संहिता लग गई। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने एक भी स्कूटी नहीं बांटी। वर्तमान सरकार ने 4800 स्कूटी बांट दी हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमारे समय में सितंबर में स्कूटी बांटनी थी, लेकिन इस दौरान आचार संहिता लग गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लिस्ट जारी होने के बाद भी स्कूटियां नहीं बंटी। स्कूटी की हालत यह है कि उनके अंदर झाड़ियां उग आई हैं। इस पर बैरवा ने कहा कि 1437 स्कूटी हैं, जो आपकी सरकार ने नहीं बांटी थी। वेंडर ने स्कूटियां नहीं पंहुचाई, उसके खिलाफ जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।

OTMP के शेष रहे कार्य 6 माह में पूरे होंगे: उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने जेजेएम और ओटीएमपी के कार्यों में लापरवाही और योजना में लाभ कब तक मिलने का प्रश्न पूछा। इस पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ओटीएमपी के शेष रहे सभी कार्यों को आगामी 6 माह में पूरा किया जाएगा। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर कार्रवाई कर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत सरकार के कार्यकाल में जल जीवन मिशन के तहत मात्र 40 फीसदी कार्य ही पूरे हो पाए थे।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery