Sunday, April, 06,2025

संकल्प पत्र में तारीख नहीं, सरकार के पास साढ़े तीन साल बाकी

जयपुर: विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल में गर्भवती महिलाओं को 5 लीटर देशी घी देने के मामले को लेकर खासी नोकझोंक हुई। कांग्रेस विधायक मनीष यादव के सवाल पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को 5 लीटर घी का कूपन दिया जाता है। इस पर मनीष यादव ने सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मूल प्रश्न के लिखित जवाब में भाजपा के संकल्प पत्र के 5 लीटर घी देने की घोषणा की क्रियान्विति प्रक्रियाधीन बताई है। मंत्री कह रहे हैं कि हम सबको घी दे रहे हैं,स्पष्ट जवाब कब तक देंगे। इस पर मंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में कोई तारीख निश्चित नहीं की गई, अभी सरकार के पास साढ़े तीन साल बाकी हैं, सबको दिया जाएगा। मंत्री के जवाब पर विपक्ष के नेताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार जवाब से भाग रही है।

जूली और दीया कुमारी के बीच बहस

कांग्रेस विधायक प्रशांत शर्मा ने आमेर विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी परीक्षण करके निर्णय करेगी। इस पर शर्मा ने कहा कि कमेटी में जनप्रतिनिधि नहीं है, तो उनकी राय से कैसे होगा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री के विधायकों की सिफारिश वाले वादे का जिक्र तीन बार दोहराया, तो दीया कुमारी ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछली सरकार में उनके विधायकों से राय तक नहीं ली जाती थी। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी पिछली सरकार में बीजेपी विधायकों की अनदेखी का मुद्दा उठाया। दीया कुमारी ने आश्वासन दिया कि उनकी सस्कार बिना भेदभाव के काम करेगी।

MSP पर बाजरे की खरीद के वादे पर हुई नोकझोंक

विधायक पब्बाराम विश्नोई ने प्रदेश में बाजरा बिकने के लिए बाजार में आ चुका है, लेकिन सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं करने का सवाल किया। इस पर मंत्री सुमित गोदारा के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने 'शोले' फिल्म का जिक्र किया। जो बाजरा खेतों से कटकर बाजार में आ गया, उसकी खरीद नहीं की, जबकि भाजपा के संकल्प पत्र में था कि बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद होगी। मंत्री के जवाब असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में हंगामा किया।

बिना टेंडर दवा खरीद का मामला उठा

विधायक रफीक खान ने निविदा और बिना निविदा के दवा खरीद का मामला उठाया। जवाब में चिकित्सा मंत्री ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में 155 करोड रुपए की दवाएं निविदा से खरीदी गई, जबकि कुछ बिना निविदा खरीदी गई। जोधपुर में 28 करोड़ की दवाएं निविदा के तहत व 5 करोड़ की दवाएं बिना निविदा खरीदी गई। इस पर रफीक खान ने कहा कि जहां सस्ती मिल रही है, वहां से क्यों नहीं खरीदी? जवाब में मंत्री ने कहा कि आपको डिटेल भिजवा दी जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery