Thursday, January, 29,2026

SOG का भोपाल-सीहोर में सर्च ऑपरेशन... दस्तावेज किए जब्त

जयपुर: पीटीआई भर्ती-2022 में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने भोपाल और सीहोर में सर्च ऑपरेशन चलाया। बुधवार सुबह एसओजी की टीम ने सीहोर स्थित श्री सत्यसाई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के कैंपस समेत पांच ठिकानों पर तलाशी ली।

टीम ने विश्वविद्यालय परिसर के अलावा भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित कपूर हाउस, प्रबंधन से जुड़े सीए के निवास और गांधी नगर स्थित आरकेडीएफ कॉलेज में भी सर्च किया। इस दौरान दस्तावेज और तकनीकी उपकरण जब्त किए गए। करीब 40 सदस्यीय टीम में 5 एएसपी, 5 डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल थे। सीहोर और भोपाल पुलिस ने भी कार्रवाई में सहयोग किया। सर्च ऑपरेशन गुरुवार तक जारी रहने की संभावना है। एसओजी के अनुसार पीटीआई भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्रियों के आधार पर नौकरी हासिल की। दस्तावेज सत्यापन के दौरान सामने आया कि अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय डिग्री की लोकेशन अलग दशांई थी, जबकि बाद में फॉर्म में उक्त विश्वविद्यालय की डिग्री संलग्न की गई। इस मामले में एसओजी थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं। इससे पहले एसओजी ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर सर्च कार्रवाई की गई। जब्त दस्तावेजों और तकनीकी उपकरणों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जांच रिपोर्ट के बावजूद क्यों नहीं हुई FIR दर्ज

इधर, सुपरवाइजर, प्रयोगशाला सहायक और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती-2018 में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ कर अभ्यर्थियों को लाभपहुंचाने के मामले में एसओजी की जांच जारी है। इस घोटाले में शामिल कंपनी के कर्मचारियों और चयन बोर्ड के अधिकारियों की जानकारी जुटा ली गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फर्जीवाड़े में शामिल अभ्यर्थियों की पहचान कर उन्हें भी पकड़ा जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद मामले से जुड़े दलालों और अन्य सहयोगियों के नाम सामने आएंगे। तीनों परीक्षाओं में फर्जीवाड़े का खुलासा 15 अगस्त 2019 को हुआ था। उस समय यूपी एसटीएफ ने राभव लिमिटेड, नई दिल्ली के कर्मचारियों शादान खान और विनोद कुमार गौड़ को गिरफ्तार किया था। इनके पास से नकदी और ओएमआर शीट में छेड़छाड़ से जुड़े साक्ष्य भी मिले थे। इसके बावजूद चयन बोर्ड और तत्कालीन सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस मामले में कर्मचारी चयन बोर्ड के संजय माधुर, प्रवीण गंगवाल और अभ्यर्थी पूनम माथुर रिमांड पर हैं।

फौरी तौर पर बनाई गई थी जांच कमेटी

शादान और विनोद की गिरफ्तारी के बाद चयन बोर्ड ने सितंबर 2019 में जांच कमेटी गठित की। दिसंबर 2019 में प्रस्तुत रिपोर्ट में 18 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई, जबकि कुल 38 अभ्यर्थियों की शीट स्कैन की गई थीं। रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए संबंधित थाने को शिकायत भेजी गई, लेकिन दबाव के चलते मामला यूपी पुलिस को भेज दिया गया। इसी कारण पूरे प्रकरण को दबा दिया गया। एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की गई, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं है।

हाई कोर्ट में दायर हुई थी रिट

तीनों परीक्षाओं में लगे आरोपों के चलते हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की गई थी। उस समय चयन बोर्ड ने विधिक जांच कराने का दावा किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अप्रैल 2020 में जांच कमेटी की रिपोर्ट में शामिल 18 अभ्यर्थियों को प्रदेश की सभी भर्ती परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery