Thursday, April, 10,2025

5000 किसानों को समझाई नई तकनीक गौ धन अपनाने के लिए किया प्रोत्साहित

जयपुर: अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद की ओर से विश्वस्तरीय कृषि व गौ आधारित उत्पादों का राष्ट्रीय मेला बुधवार को श्रीपिंजरापोल गौशाला में शुरू हुआ।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने गाय को चारा खिलाकर किया। समारोह में फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा, विश्व देवानंद महाराज और श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के वाइस चांसलर प्रोफेसर बलराज गेस्ट ऑफ ऑनर थे। कार्यक्रम के दौरान 5000 किसानों ने गौ आधारित उत्पादों और कृषि की नई तकनीक को समझा। गौरतलब है कि यह मेला 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें देशभर से किसान और गौपालक हिस्सा लेंगे।

गौ हत्या पर लगाम लगे, ऐसे प्रयास हों

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि भारत भूमि अन्नपूर्णा है। फसल की वृद्धि और उससे उत्पादन लेने के लिए जो तत्व चाहिए वे सब भूमि में मौजूद हैं। उन्होंने गाय के गोबर का खाद के रूप में उपयोग कर रसायन मुक्त कृषि पद्धति को बढ़ावा देने का आह्वान किया। राजस्थान में देशी गाय के उपलब्ध दूध को महत्वपूर्ण बताकर गौ धन संरक्षण के लिए गौशालाओं और अन्य किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। राज्यपाल ने राष्ट्र स्तरीय कृषि स्टार्टअप मेले के रूप में आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वदेशी तकनीकों को प्रोत्साहन देने, किसानों के उत्पादों के प्रमाणन और ब्रांडिंग के लिए भी कार्य करने का आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि गौ हत्या पर लगाम लगे, ऐसे प्रयास होने चाहिए।

'गोमय नवग्रह समिधा' लॉन्च

सम्मेलन को इसके पूर्व कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी संबोधित किया। आयोजक अतुल गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वाले किसानों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती के तरीकों को अपनाने के लिए मोटिवेट किया गया। श्रीपिंजरापील गोशाला के सुरभि भवन में गौ पालन, गौ उत्पादों और प्राकृतिक कृषि से संबंधित लाइव डेमो सेशन दिए। सम्मेलन में विशेष आकर्षण 'गोमय नवग्रह समिथा' लॉन्च की गई। समिधा का उपयोग राशि के अनुसार हवन के लिए किया जाएगा, जिसमें पंचगव्य और पंचामृत का उपयोग किया गया है। साथ ही गोमय कड़ों को लॉन्च किया, जो हवन सामग्री के रूप में उपयोग किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गोशाला में तीन दिन चौपाल चलेगी।

शहरों का शहरी और गांवों का ग्रामीण परिवेश के हिसाब से हो विकासः पवन अरोड़ा

फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा कि विकास को हमने शहरी विकास तक ही सीमित कर लिया और यह मान लिया कि शहरी विकास का मतलब ही विकास है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिनों पहले विकसित भारत 2047 का नारा दिया था। इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश में भी विकसित राजस्थान 2047 का नारा देकर बजट में इसी हिसाब से प्रावधान भी किए गए। अरोड़ा ने कहा कि विकसित भारत या विकसित राजस्थान का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप गांवों को शहर का रूप दे दें। इसका अर्थ है कि शहरों को शहर की तर्ज पर और ग्रामीण परिवेश के हिसाब से गांवों को विकसित करें तो यह ज्यादा बेहतर होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए मेडिकल फैसिलिटी के साथ उनकी शिक्षा-दीक्षा का उचित प्रबंध होना चाहिए। लोगों को रोजगार मिले। कृषक को अपनी उपज मंडी तक ले जाने के लिए अच्छी सड़कें होनी चाहिए। साथ में प्राकृतिक व शांत वातावरण मिले। कृषि प्रधान देश भारत को सफलता में आगे बढ़ाने के लिए ऐसी सोच रखें। अरोड़ा ने गौ आधारित खेती के संदर्भ में जीवामृत, बीजामृत और पंचगव्य की अवधारणा को भी स्पष्ट किया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery