Tuesday, August, 12,2025

'तीसरी आंख' से निगरानी... एक हजार जवान संभालेंगे जिम्मेदारी

जयपुर:  मोहर्रम का पर्व 6 जुलाई को मनाया जाएगा। इसके लिए जयपुर पुलिस ने शांति, कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दौरान सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सीसीटीवी कैमरों और सादा वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों के जरिए शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस आयुक्तालय के चारों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 600 अतिरिक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 100 होमगार्ड और आरएसी की चार कंपनियां भी तैनात होंगी। कुल मिलाकर करीब 1,000 जवान अतिरिक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाएंगे।

संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात होंगे, जो असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। इसके साथ ही एडीसीपी, एसीपी और अन्य रैंक के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे। यदि 5 जुलाई को चांद नजर आता है, तो मोहर्रम 6 जुलाई को मनाया जाएगा और यदि 6 को नजर आता है तो पर्व 7 जुलाई को होगा, लेकिन सरकारी छुट्टियों की सूची के अनुसार मोहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई को घोषित की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

मोहर्रम के दौरान शहर में ताजिए निकाले जाएंगे। इनके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही साइबर सेल की टीमें सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखेंगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शांति समिति और सीएलजी के साथ बैठक

शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस ने आयुक्तालय, जिला और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया है। इनमें यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि केवल लाइसेंस प्राप्त ताजियों को ही शहर से निकलने की अनुमति दी जाएगी। थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।

यातायात व्यवस्था में किए बदलाव

ताजिया जुलूस को लेकर यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं। शनिवार रात 9 बजे से देर रात तक संजय सर्किल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट और रामगढ़ मोड़ से परकोटे में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। शहर के अन्य हिस्सों से बड़ी चौपड़ आने-जाने वाले यातायात को आवश्यकता अनुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा। वहीं, रोड नंबर 14 वीकेआई, कालवाड़ पुलिया, सिरसी पुलिया, 200 फीट अजमेर रोड, न्यू सांगानेर मोड़, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धोबी घाट, रामगढ़ मोड़ और गलता गेट से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से रामगढ़ मोड़, माउंट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, एमआई रोड और एमडी रोड पर सभी वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery