Tuesday, November, 04,2025

राजस्थान बनेगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का केंद्र: CM

जयपुर: प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स इस साल 24 नवंबर से शुरू होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि यह आयोजन राजस्थान की मेजबानी और आयोजन क्षमता का ऐतिहासिक उदाहरण बनेगा। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भी विशेष रूप से मनाया जाएगा।

इसके तहत 31 अक्टूबर को राज्यभर में यूनिटी मार्च का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर रहा है। इन खेलों में 24 खेल स्पर्धाएं आयोजित होंगी, जिनमें देशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन से पहले खिलाड़ियों और खेल स्थलों से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि प्रदेश के युवा प्रेरित होकर इसमें भाग ले सकें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संभागीय मुख्यालयों पर खेल आयोजन स्थलों और आवास स्थलों पर सुरक्षा, सफाई, यातायात और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि देशभर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए राजस्थान अपनी मेजबानी की मिसाल पेश करे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से एक भारत-श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत का संदेश जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को जयपुर में गांधी सर्किल से अमर जवान ज्योति तक राज्य स्तरीय यूनिटी मार्च (पदयात्रा) निकाली जाएगी।

सीएम आज तनोट मंदिर और पूंछरी का लौठा मंदिर कार्यों की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को दो महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। पहली बैठक दोपहर 3.00 से 5.00 बजे तक मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी, जिसमें प्रताप सर्किट, तनोट माता मंदिर और पूंछरी का लौठा मंदिर से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद शाम 5.00 से 5.30 बजे तक मुख्यमंत्री सांगानेर क्षेत्र के मुख्य चार सर्किलों के सौंदर्गीकरण से संबंधित प्रेजेंटेशन देखेंगे।

देवनानी की पत्नी की हालत नाजुक, सीएम सहित नेताओं ने पूछी कुशलक्षेम

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी को कार्डियक अरेस्ट के चलते बुधवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे घर में बेहोश हो गई थी। इसके बाद उन्हें एसएमएस की इमरजेंसी में लाया गया। डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उन्हें रिवाइव किया, लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है। उनका मेडिकल आईसीयू में वेंटिलेटर पर इलाज जारी है। इंद्रा देवी के इलाज के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी की देखरेख में छह डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery