Friday, September, 26,2025

शहीद स्मारक पर गूंजे नारे... 'भर्ती रद्द नहीं, न्याय चाहिए'

जयपुर: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द किए जाने के मामले को लेकर चयनित अभ्यर्थी और उनके परिवार अब सड़क पर उतर आए हैं। जयपुर के शहीद स्मारक पर रविवार को सैकड़ों चयनित अभ्यर्थी और उनके परिजन एकत्र हुए। धरना-प्रदर्शन के दौरान परिजनों के चेहरे पर निराशा और आंखों में टूटे सपनों का दर्द साफ झलका।

उन्होंने भर्ती को यथावत रखने की मांग की और सरकार से हाई कोर्ट की डबल बेंच में उनकी मदद करने का आग्रह किया। धरनास्थल पर माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी और अन्य रिश्तेदार बड़ी संख्या में मौजूद रहे। हाथों में तख्तियां लिए उन्होंने नारे लगाकर भर्ती रद्द नहीं करने की मांग की। परिजनों का कहना था कि उनका बेटा परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, जबकि दूसरी ने कहा कि पिता के न होने पर उनकी बेटी ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली थी। कई परिजनों की आंखें बात करते हुए छलक पड़ीं। धरना-प्रदर्शन जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी हुआ।

भर्ती रद्द होने से परिवार चिंतित

एक चयनित अभ्यर्थी की बहन ने बताया कि उनकी बड़ी बहन 2016 में असफल होने के बाद दूसरी नौकरी छोड़कर 2021 में चयनित हुई थी। अब पूरी भर्ती रद्द होने से उनका परिवार चिंतित है। उसने कहा कि क्या हमें बार-बार परीक्षा देनी होगी? हमारे बुजुर्ग माता-पिता और परिवार का क्या होगा? एक अन्य अभ्यर्थी की मां ने कहा कि उनकी बेटी ने 10 साल शिक्षक के रूप में काम किया और फिर एसआई भर्ती पास की थी, वह पूरे परिवार का सहारा थी। सरकार कह रही है कि दोबारा परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने दोषियों को सजा देने और निर्दोषों को नौकरी पर बहाल करने की मांग की।

राजनीति चमकाने के लिए अभ्यर्थियों को बनाया जा रहा निशाना

धरनास्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने कहा कि 2021 में पेपर लीक की खबरें पहले ही आ गई थीं, लेकिन तब कोई राजनीतिक दल नहीं बोला। अब राजनीति चमकाने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे सीमा पर आतंकियों को अलग से निशाना बनाया जाता है, वैसे ही दोषियों को अलग से सजा दी जाए। सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसे अपनी जीत बताया, लेकिन अभ्यर्थियों ने उन पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

डबल बेंच में साथ दे सरकार

अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि वह हाई कोर्ट की डबल बेंच में उनका साथ दे। कुछ लोगों की गलती का खामियाजा निर्दोष परिवार क्यों भुगतें। परिजनों ने दोषियों को सजा देने और मेहनत से चुने गए अभ्यर्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने की अपील की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery