Tuesday, August, 12,2025

526 करोड़ रुपए की लागत से गुलाबी नगर बनेगा और सुंदर

जयपुर: राजधानी जयपुर को विकास का नया रंग देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने 526 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। गुरुवार को मंथन सभागार में आयोजित पीडब्ल्यूसी बैठक में शहर की सड़कों, धार्मिक स्थलों, रेलवे कनेक्टिविटी और आधारभूत ढांचे के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जयपुर को और सुंदर, सुगम व स्मार्ट बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। ट्रैफिक जाम से राहत, गोविंद देवजी मंदिर का सौंदर्याकरण और सड़कों का चौड़ीकरण इन योजनाओं की मुख्य विशेषताएं हैं। जयपुर के व्यस्त विद्या आश्रम स्कूल-आरएएस क्लब मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज के चौड़ीकरण को 40.17 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा बनीपार्क से जयपुर रेलवे स्टेशन (हसनपुरा चौराहा) तक तीन लेन का नया रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाया जाएगा, जो राम मंदिर से एलसी-225 तक प्रस्तावित है। यह ब्रिज शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।

गोविंद देवजी मंदिर बनेगा पर्यटन का केंद्र

गोविंद देवजी मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से और आकर्षक बनाने के लिए 5.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं का विस्तार होगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

जोन 11 और 12 की सड़कों को मिलेगा नया रूप

जयपुर की सड़कों को चमकाने के लिए जोन-11 में सेक्टर सड़कों के लिए 182 करोड़ रुपए, जोन-12 में मिसिंग लिंक सड़कों के लिए 109 करोड़ रुपए और जोन-12ए में सड़क निर्माण के लिए 92.33 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आंतरिक सड़कों के लिए 6.50 करोड़ और सूरजमल सर्किल से मुहाना मंडी तक इस्कॉन रोड पर स्टील रेलिंग व टाइल्स के लिए 3.91 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है। इसके साथ ही नेॉलेज सिटी ग्राम चितौड़ा में चार्जिंग फीडर और 33/11 जीएसएस के निर्माण के लिए 11.12 करोड़ रुपए, एलटी/एचटी लाइनों की शिफ्टिंग व विद्युतीकरण के लिए 4.10 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।

स्मारक स्थलों का जीर्णोद्धार

जोन-8, 9, 11 की सहकारी समितियों और निजी खातेदारी योजनाओं में आतरिक सड़को के लिए 22.47 करोड़ रुपए, कल्पना नगर और पीतांबरा योजना में निचले क्षेत्र को भरने के लिए 3.62 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल से धानक्या स्टेशन तक सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 4 करोड़ और पत्रकार रोड से गोपालपुरा बाईपास तक सड़क नवीनीकरण के लिए 16.26 करोड़ रुपए मंजूर किए गए।

1 अगस्त से शुरू होगा हीरापुरा बस स्टैंड

परिवहन विभाग ने ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के निर्णय के तहत 1 अगस्त से हीरापुरा बस स्टैंड शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। अजमेर रोड की सभी बसें वहां शिफ्ट होंगी। इसके लिए शुक्रवार को आरटीओ प्रथम कार्यालय में अहम बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। बैठक में बस ऑपरेटर यूनियन, ऑटो यूनियन, ट्रैफिक पुलिस और रोडवेज अधिकारी शामिल होंगे। ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के निर्णय की पालना करने के लिए सभी स्टेक होल्डर्स से चर्चा की जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery