Wednesday, April, 09,2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद, 43 हजार युवाओं को पिछले एक वर्ष में दी गई सरकारी नौकरी: भजनलाल

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शमां ने दादिया में पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए अपने पहले कार्यकाल को गिनाया। सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले ही साल में युवा, किसान, महिलाओं और गरीबों के लिए कल्याणकारी कार्य किए हैं। लगभग 43 हजार युवाओं को पिछले एक वर्ष में सरकारी नौकरी दी गई है। हमारी सरकार लगभग 1 लाख 29 हजार सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया पर तेजी से बढ़ रही है और लगभग 27 हजार भर्तियों की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा रही है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने 70 लाख से अधिक किसानों को लगभग 5 हजार 6 सौ करोड रुपए की राशि सीधे ही उनके खातों में हस्तान्तरित की है। पशुपालक किसानों के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिटों की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि मातृवंदन योजना के तहत पहले साल में ही साढ़े चार लाख महिलाओं को सहायता देने के साथ, एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध वितरण के लिए अमृत आहार योजना और बेटियों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य के ग्रामीण इलाकों में रह रहे जरूरतमंद लोगों के लिए 3 लाख 41 हजार घरों की स्वीकृति के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

21वीं सदी के भारत के लिए महिलाओं का सशक्तीकरण महत्वपूर्ण :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए महिलाओं का सशक्तीकरण महत्वपूर्ण है। महिलाओं की ताकत स्वयं सहायता समूह आंदोलन में स्पष्ट है, पिछले एक दशक में राजस्थान की लाखों महिलाओं सहित देश भर में 10 करोड़ महिलाएं इन समूहों से जुड़ी हैं। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने इन समूहों को बैंकों से जोड़कर, वित्तीय सहायता को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख और लगभग 8 लाख करोड़ की सहायता प्रदान कर इन समूहों को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किया। मोदी ने कहा कि उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाए गए उत्पादों के लिए प्रशिक्षण और नए बाजारों की भी व्यवस्था की है, जिससे वे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण शक्ति बन गए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार अब स्वयं सहायता समूहों की तीन करोड महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने के लिए काम कर रही है, जिनमें से 1.25 करोड़ से अधिक महिलाएं पहले ही यह दर्जा हासिल कर चुकी हैं और सालाना एक लाख रुपए से अधिक कमा रही हैं। मोदी ने नमो ड्रोन दीदी योजना पर कहा कि हजारों महिलाओं को डोन पायलट के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। हजारों समूहों को पहले ही ड्रोन मिल चुके हैं। 

पीएम मोदी बोले- पेपर लीक राजस्थान की बन चुका था पहचान :

सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। इसमें पेपर लीक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस की पिछली सरकार की पहचान के रूप में पेपर लीक, रोजगार घोटाले जैसी बुराइयां मिली हैं। पेपर लीक राजस्थान की पहचान बन चुका था। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही थीं। इससे युवाओं को नुकसान हुआ है और अब मौजूदा सरकार ने इन समस्याओं को दूर करने की प्रक्रिया शुरू की है। भजनलाल सरकार ने पिछले एक साल में रोजगार के हजारों अवसर भी पैदा किए हैं और नौकरियों के लिए परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित कर नियुक्तियां भी की जा रही हैं। मोदी ने कहा कि राजस्थान की जनता के आशीर्वाद से उनकी सरकार पिछले 10 वर्षों से केंद्र में है और इन 10 वर्षों में उन्होंने लोगों को सुविधाएं प्रदान करने और उनकी कठिनाइयों को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया है। मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पिछली सरकारों ने 5-6 दशकों में जो किया, उससे कहीं अधिक कार्य उन्होंने 10 वर्षों में किया है। भाजपा सरकार आने के बाद परिस्थितियां बदली हैं। पेट्रोल-डीजल भी सस्ता मिल रहा है। आने वाले वर्षों में डबल इंजन की सरकार और तेज गति से काम करते हुए राजस्थान के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। देश में डबल इंजन की सरकारें सुशासन की गारंटी हैं।

हर परिवार और किसान बनेगा ऊर्जा उत्पादक... हर घर की बढ़ेगी आय :

पीएम ने कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा की काफी संभावनाएं हैं। सरकार ने सौर ऊर्जा को बिजली बिलों को शून्य करने का साधन बनाया है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि इस योजना के लिए 1.4 करोड़ से अधिक परिवारों ने पंजीकरण कराया था और लगभग 7 लाख घरों में पहले ही सौर पैनल प्रणाली स्थापित हो चुकी है। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार न केवल छतों पर बल्कि खेतों फोटो पंकज शर्मा में भी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए सहायता प्रदान कर रही है। पीएम ने कहा कि पीएम कुसुम योजना के तहत राजस्थान सरकार आने वाले समय में सैकड़ों नए सौर संयंत्र लगाने की योजना बना रही है। जब हर परिवार और किसान ऊर्जा उत्पादक बन जाएगा, तो इससे बिजली से आय पैदा होगी और हर घर की आय बढ़ेगी।

10 लाख परिवारों को नल कनेक्शन, एक हजार गांवों को सड़कों से जोड़ा :

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले साल में ही 10 लाख परिवारों को पेयजल कनेक्शन और दूरदराज के एक हजार गांवों को नई सड़कों से जोड़ा है। पीएम ग्राम सड़क योजना के चौथे फेज के तहत प्रदेश के 1 हजार 700 गांवों, ढाणियों- मजरों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन से 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू किए गए। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डॉ. प्रेम चंद बैरवा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery