Tuesday, August, 12,2025

मलिंगा केस जयपुर ट्रांसफर SC-ST कोर्ट में होगी सुनवाई

जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता और पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बिजली विभाग के सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मीकि के साथ मारपीट के मामले को धौलपुर की एससी एसटी कोर्ट से जयपुर जिले की एससी-एसटी कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।

जस्टिस उमाशंकर व्यास की एकलपीठ ने पीड़ित हर्षाधिपति की क्रिमिनल ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला
सुनाया। याचिका में कहा गया था कि आरोपी प्रभावशाली और बाहुबली है, धौलपुर में केस की निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं है। साथ ही, पीड़ित और गवाहों को जान-माल का खतरा है। अदालत ने कहा कि मलिंगा को जमानत मिलने के बाद धौलपुर में निकाला गया जुलूस शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक था। इसके अलावा, मलिंगा के खिलाफ लोक सेवकों के साथ मारपीट के कई अन्य मामले दर्ज हैं। ऐसे में निष्पक्ष सुनवाई के लिए केस को जयपुर ट्रांसफर करना जरूरी है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर को दिए सुरक्षा के निर्देश

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अखिल सिमलोट और मालती ने बताया कि कोर्ट ने मामले को जयपुर जिले की एससी-एसटी कोर्ट में ट्रांसफर करने के साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नर को सुनवाई के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। धौलपुर एसपी को गवाहों को समन और नोटिस तामील कराने में सहयोग करने को कहा गया है। इसके अलावा, मामले की त्वरित सुनवाई के लिए केस ऑफिसर स्कीम के तहत एक सब इंस्पेक्टर और दो सहायक सब इंस्पेक्टर नियुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को समयबद्ध तरीके से सुनवाई पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं।

जमानत मिलने पर जेल से बाहर मलिंगा

हाई कोर्ट ने 17 मई, 2022 को मलिंगा को कोरोना के आधार पर जमानत दी थी, लेकिन जमानत के बाद उनके समर्थकों की ओर से निकाले गए जुलूस को कोर्ट ने जमानत का दुरुपयोग माना और 5 जुलाई, 2024 को उनकी जमानत रद्द कर दी। इसके साथ ही 30 दिन में सरेंडर करने का भी आदेश दिया। मलिंगा ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जहां 22 जुलाई, 2024 को हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई गई। 8 नवंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाते हुए मलिंगा को सरेंडर करने को कहा। मलिंगा ने सरेंडर किया और 13 दिसंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोबारा जमानत दे दी।

दो साल तक अस्पताल में भर्ती रहे थे हर्षाधिपति

धौलपुर के बाड़ी डिस्कॉम ऑफिस में 28 मार्च, 2022 को एईएन हर्षाधिपति और जूनियर इंजीनियर (जेईएन) नितिन गुलाटी के साथ मारपीट की घटना हुई थी। हर्षाधिपति ने 29 मार्च, 2022 को मलिंगा और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट, राज्य कार्य में बाधा और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। इस घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हर्षाधिपति की 22 हड्डियां टूटी थीं और वे दो साल से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहे। घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया था। मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारियों ने प्रदेशभर में धरने प्रदर्शन किए। तत्कालीन धौलपुर एसपी शिवराज मीणा का भी तबादला कर दिया गया था। मलिंगा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद 11 मई, 2022 को सरेंडर किया था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery