Tuesday, August, 12,2025

सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना PM मोदी का निर्णायक फैसलाः मुख्यमंत्री

नई दिल्ली/जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंधु जल समझौते को सस्पेंड किए जाने को एक 'साहसिक निर्णय' करार देते हुए कहा है कि इससे पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को अब अधिक पानी उपलब्ध हो सकेगा। भजनलाल रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित एनडीए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्णायक और प्रभावी कदमों से देश की नारी शक्ति भी उनके प्रति विश्वास और आभार जता रही है। उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे भारत ने पाकिस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि अपने नागरिकों की सुरक्षा से वह किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। शर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री खुद लगातार स्थिति की निगरानी करते रहे।

सीएम भजनलाल ने सुना 'मन की बात' कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 122वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान होटल अशोका में मन की बात के इस संस्करण को सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सेनाओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर से हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है। यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत संकल्प, साहस जोड़ा जा रहा है।

डबल इंजन की सरकार से रोजगार और विकास को मिली गति

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में रोजगार मेलों और उत्सवों के माध्यम से 67,000 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और 1.87 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीएम बोले कि प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किया गया 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान राजस्थान में एक जन आंदोलन में बदल गया है। वर्ष 2024-25 में 7.35 करोड से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं और इस वर्ष 10 करोड़ पौधों का लक्ष्य रखा गया है। सभी पौधों की जिओ-टैगिंग की जा रही है। भजनलाल ने बताया कि राज्य में 2450 मेगावाट की क्षमता वाले सोलर पार्कों पर कार्य प्रगति पर है और 15,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है। साथ ही जल संरक्षण के लिए 'अमृत सरोवर मिशन' और 'कर्मभूमि से मातृभूमि' अभियान के तहत प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ा जा रहा है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery