Sunday, April, 06,2025

कांग्रेस ने भारत के हितों के खिलाफ सक्रिय ताकतों की मदद की: भाजपा

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क :अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिकी सरकार के कार्यदक्षता विभाग ने भारत में चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए किए जाने वाले 2.1 करोड़ डॉलर के आवंटन सहित व्यय में कई कटौतियों की घोषणा की है। इस बीच, अमेरिकी मदद को लेकर भारत में सियासत गरमा गई है। भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविवार को दावा किया कि भारत में 'मतदान प्रतिशत' पर आधारित जिस कार्यक्रम को रद्द किया गया है, वह इस बात का संकेत है कि कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने कथित तौर पर देश के हितों के खिलाफ काम करने वाली ताकतों को भारतीय संस्थानों में घुसपैठ करने में मदद की।

भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, यह तेजी से स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने देश के हितों के खिलाफ सक्रिय ऐसी ताकतों को भारत के संस्थानों में घुसपैठ करने में व्यवस्थित तरीके से मदद की, जो हर अवसर पर भारत को कमजोर करने की कोशिश करती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के 'ज्ञात सहयोगी' अरबपति अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस ही हैं, जिनकी छाया हमारी चुनावी प्रक्रिया पर मंडराती रही है।

मालवीय ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सोरोस के 'ओपन सोसाइटी फाउंडेशन' से जुड़े संगठन 'इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स' के साथ 2012 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था, जो मुख्य रूप से यूएसएआईडी द्वारा वित्त पोषित है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मालवीय ने कहा कि देश के निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की पारदर्शी और समावेशी प्रक्रिया पर सवाल उठाने वालों को पूरे निर्वाचन आयोग को विदेशी संचालकों को सौंपने में कोई हिचकिचाहट नहीं थी। मालवीय ने पोस्ट में कहा, चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर? यह निश्चित रूप से भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप है। इससे किसे लाभहोगा? निश्चित रूप से सत्तारूढ़ पार्टी को नहीं! 

अन्य कई देशों की मदद भी रोकी

अमेरिका के नए सरकारी कार्यदक्षता विभाग ने एक पोस्ट में कहा, अमेरिकी करदाताओं के पैसे कुछ मदों पर खर्च किए जाने वाले थे, जिनमें से सभी को रद्द कर दिया गया है। सूची में चुनाव और राजनीतिक प्रक्रिया सुदृढ़ीकरण के लिए समूह को 48.6 करोड़ डॉलर का अनुदान शामिल था, जिसमें 'भारत में चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर शामिल थे। अपनी पोस्ट में विभाग ने 'बांग्लादेश में राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने' के लिए 2.9 करोड़ डॉलर के आवंटन, साथ ही नेपाल में 'राजकोषीय संघवाद' के लिए 2 करोड़ डॉलर और वहां 'जैव विविधता संरक्षण' के लिए 1.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर के आवंटन को भी रद्द कर दिया। इसके अलावा मोजाम्बिक, कंबोडिया, सर्बिया के साथ-साथ अन्य देशों में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत दी जाने वाली राशि में कटौती की घोषणा की। अनुदान में कटौती से जुड़ा यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ मस्क से भी बातचीत की थी।

भारत-अमेरिका में कारोबारी भरोसा बढ़ा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत की घोषणा से दोनों देशों में कारोबारी विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी प्रतिस्पर्धा करने की ताकत का लाभ उठाकर आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिल सकती है। गोयल ने यहां ईटी नाऊ ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा, प्रधानमंत्री अपने साथ इस वर्ष के अंत तक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए एक समझौता या सहमति लेकर आए हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery