Saturday, April, 05,2025

देश को वक्फ के खौफ से आजादी चाहिए : ठाकुर

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक को कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का अतिम संस्कार करने वाला बताते हुए भाजपा के सांसद अनुराग ठाकर ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि इस विधेषक से स्पष्ट है कि देश संविधान के अनुसार ही चलेगा। सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि अब वक्फ को बदलने का बका आ गया है क्योंकि यह भ्रष्टाचार और अत्याचार का अड्डा बन गया है, भारत को वक्फ के खौफ से आजादी चाहिए। उन्होंने अपने पूर्ववती क्क्ता और कलीस सांसद इमरान मसूद के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी पार्टी के लोग हाथ में संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन विरोधाभासी बातें करते हैं। ठाकुर ने मुख्य विपक्षी दल पर हमला करते हुए कहा, चावाम्माहेब बीआर अंबेडकर का सपना एक संविधान का था। आपने दो निश्वन बनाए। आपको तय करना पड़ेगा कि संविधान के साथ रहना है या वक्फ के साथ रहना है। वक्फ संशोधन विधेयक से स्पष्ट संदेश है कि देश में संविधान ही चलेगा। पक्फ बोर्ड का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए संपत्तियों का प्रबंधन करना था लेविन कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने राजनीतिक संरक्षण देते हुए इन्हें वोट बैंक का एटीएम बना दिया। 

वक्फ धार्मिक नहीं वैधानिक संस्थाः रविशंकर प्रसाद

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने वक्फ को धार्मिक संस्था के बजाय "वैधानिक संस्था" करार देते हुए कहा कि मौजूदा कानून में संशोधन के जरिए यदि पिछड़े मुसलमानों को भी इसमें जगह देने की बात कही जा रही है तो इसमें विपक्षी दलों को क्या परेशानी है। देश में वक्फ की आठ लाख संपत्ति है, लेकिन इनमें से कितने पर स्कूल, अस्पताल बने, कौशल विकास केंद्र खोले गए, अनाथालय बने और विधवाओं या बेटियों को सिलाई-कढ़ाई सिखाने की व्यवस्था की गई?

देश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं विपक्षी दलः ललन सिंह

(जद यू) के सासद एवं पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को उनकी पार्टी के पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुए लोकसभा में बुधवार को कहा कि विपक्षी दल इस विधेयक को लेकर एक अलग तरह का विमर्श गढ़ने की और देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि देश में ऐसा विमर्श गढ़ा जा रहा है कि यह विधेयक मुसलमान विरोधी है, जबकि हकीकत यह है कि इसके पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग के हितों की रक्षा होगी। वक्फ कोई मुस्लिम संस्था नहीं, बल्कि एक न्यास है, जिसे मुस्लिम हितों की रक्षा के लिए बनाया गया था। यह कोई धार्मिक संस्था नहीं है, बल्कि एक निकाय है।

विधेयक असंवैधानिकः कल्याण बनर्जी

टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने दावा किया कि संसद को वक्फ के संबंध में कानून पारित करने का कोई अधिकार नहीं है। मुसलमानों को अपनी संपत्ति का अधिकार है और वक्फ संपत्ति मुस्लिम समुदाय की सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है। ऐसे कानून पारित करने का अधिकार केवल राज्यों का है और यह विधेयक असंवैधानिक है।

सरकार का अपनी नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास : अखिलेश

सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक लाई है और यह सत्तारूढ़ भाजपा का सियासी हठ है तथा 'उसकी सांप्रदायिक राजनीति का एक नया रूप' है। वक्फ से जुड़े जिन मुद्दों पर फैसला लिया जाना था, उन्हें इस विधेयक में अहमियत नहीं दी गई है।

सरकार धर्म व राजनीति का घालमेल न करे : ए. राजा

द्रमुक के सांसद ए. राजा ने सरकार पर देश में वक्फ की सभी संपत्तियों को हडमने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि सरकार धर्म और राजनीति का घालमेल नहीं करे। सरकार देश में वक्फ की संपूर्ण सपत्ति को हड़पने की साजिश कर रही है, क्योंकि संशोधन विधेयक के जरिए सरकार का संबंधित निकायों पर नियंत्रण रहेगा।

शिंदे नीत शिवसेना ने शिवसेना (यूबीटी) पर साधा निशाना

शिवसेना (शिंद) के सदस्य श्रीकांत शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत पर निशाना साधा और कहा, मुझे शिवसेना (यूबीटी) से पूछना है कि आज अगर बालासाहेब ठाकरे होते तो क्या सावंत यहां यह भाषण दे पाते ? आज सदन में एक बात साफ हो गई कि शिवसेना (यूबीटी) वाले किस विचारधारा को मान रहे है और वे विधेयक का विरोध कर रहे हैं। शिंदे ने कहा कि इनके पास आज बालासाहेब की हिंदुत्व की विचाराधारा को जीवित रखने का सुनहरा अवसर था, लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया।

बिल सर्व समावेशी सोच पर आधारित नहीं: राकांपा (एसपी)

राकांपा (एसपी) के नीलेश लंके ने कहा कि यह विधेयक छत्रपति शिवाजी महाराज की सर्व समावेशी सोच पर आधारित नहीं है। इस पर सभापति दिलीप सैकिया ने कहा कि विपक्षी सदस्य ने छत्रपति शिवाजी का उल्लेख किया तो सदन को यह भी पता होना चाहिए कि शिवाजी ने ही हिंदवी साम्राज्य की स्थापना की थी।

अन्याय कर रही है सरकारः यूबीटी

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आशंका जताई कि कहीं आने वाले दिनों में मंदिरों के प्रबंधन में गैर-हिंदुओं को तो नहीं लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार विधेयक में सही कदम नहीं उठा रही है और उसे इसमें सुधार करना चाहिए। सरकार न्याय के हक में विधेयक लाने के बजाय अन्याय कर रही है। विधेयक में जो गलत है, हम उसका समर्थन नहीं करेंगे।

नियमों में लचीलापन सुनिश्चित किया जाए : टीडीपी

टीडीपी सांसद कृष्ण प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि केंद्र को अधिनियम के लिए नियम बनाते समय राज्यों को वक्फ बोर्ड की संरचना तय करने में लचीलापन प्रदान करने पर विचार करना चाहिए। केंद्र मुस्लिम महिलाओं, युवाओं और वंचितों के हित में बोर्ड की संरचना के संबंध में राज्य को लचीला रुख अपनाने देने के सुझाव पर विचार करेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery