Friday, December, 19,2025

हंगामे के बीच लोकसभा से 'विकसित भारत-जी राम जी' बिल पारित

नई दिल्ली: लोकसभा ने गुरुवार को भारी हंगामे और विपक्ष के विरोध के बीच 'विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025' को ध्वनिमत से पारित कर दिया। बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने जमकर नारेबाजी की, वेल में पहुंचकर कागज फाड़े और इसे संसदीय स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की, जिसे अध्यक्ष की ओर से खारिज कर दिया गया। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाब के साथ ही सदन ने विधेयक को मंजूरी दे दी। चौहान ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के आदर्शों को खत्म किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार उन्हें जीवित रखे हुए है। मनरेगा का नाम शुरुआत में महात्मा गांधी के नाम पर नहीं था, बल्कि 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी फायदे के लिए उसमें बापू का नाम जोड़ा गया। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी जी राम जी' बिल को गुरुवार देर शाम राज्यसभा में भी पेश किया, जहां देर रात तक बिल पर चर्चा हुई।

मनरेगा में हुआ व्यापक भ्रष्टाचार

चौहान ने कहा कि समय-समय पर योजनाओं में बदलाव जरूरी होता है। यदि किसी योजना से उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा हो या उसमें खामियां हों, तो नई और बेहतर योजना लाना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने दावा किया कि मनरेगा में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ और विपक्षी शासित राज्यों में मजदूरी और सामग्री खर्च के अनुपात में गंभीर गड़बड़ियां रहीं। मंत्री ने विपक्ष से सवाल किया कि क्या वे दिल पर हाथ रखकर कह सकते हैं कि मनरेगा में भ्रष्टाचार नहीं हुआ। विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह बिल मनरेगा की आत्मा पर हमला है और अधिकार-आधारित रोजगार गारंटी को कमजोर करता है।

महिलाओं की भागीदारी बढ़कर 56.73% हुई

ग्रामीण विकास मंत्री ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जहां 1,660 करोड़ श्रम दिवस सृजित हुए, वहीं मोदी सरकार में यह आंकड़ा बढ़कर 3,210 करोड़ श्रम दिवस तक पहुंच गया।

नए बिल में क्या खास प्रावधान ?

  • वीबी-जी राम जी बिल के तहत हर ग्रामीण परिवार को प्रत्येक वित्त वर्ष में 125 दिन के मजदूरी रोजगार की कानूनी गारंटी दी जाएगी।
  • रोजगार के साथ टिकाऊ ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर विशेष जोर दिया जाएगा।
  • जल संरक्षण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों को योजना में शामिल किया गया है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सृजन से जुड़े कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery