Saturday, April, 05,2025

भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की कोशिश की गई: गौरव भाटिया

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत में हुए लोकसभा चुनावों में अमेरिकी फंडिंग के दावे से सियासी घमासान शुरू हो गया है। भारत ने इस मामले पर चिंता जताई है। वहीं, केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फंडिंग के जरिए कांग्रेस द्वारा भाजपा को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने की कोशिशें की गई थीं। वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि 'यूएसएड' तथा अन्य ऐसी विदेशी एजेंसियों द्वारा पिछले 70 वर्षों के दौरान भारत में की गई 'फंडिंग' पर श्वेत पत्र लाया जाना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भारत को कमजोर करने के लिए विदेशी ताकतों के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया। भाटिया ने दावा किया कि यूएसएड का धन भारत में आंतरिक राजनीति में दखल देने और चुनावी राजनीति को बाधित करने के लिए आया था। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान 2004-13 के बीच भारत में 200 करोड़ डॉलर से अधिक का चंदा सरकार के पास आया। और पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में सिर्फ 15 लाख डालर आए। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे जानते हैं कि नरेन्द्र मोदी किसी भी विदेशी ताकत के हाथों भारत और भारत के हितों को नहीं बेचेंगे। भाटिया ने आरोप लगाया कि यूएसएड फंड का एक बड़ा हिस्सा संप्रग के शासन के दौरान भारत में आया क्योंकि कांग्रेस देश की संप्रभुता और उसके हितों से समझौता कर सकती है। उन्होंने दावा किया, सरकार (भारत की) के लिए धन रुक गया, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी को हराने के प्रयास में और राहुल गांधी को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान एनजीओ के लिए धन में वृद्धि हुई।

विदेशी 'फंडिंग' पर 'श्वेत पत्र' जारी किया जाए: कांग्रेस

कांग्रेस ने अमेरिकी एजेंसी 'यूएसएड' के वित्तपोषण के मामले से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए शुक्रवार को भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि अब सच सामने आने के बाद सत्तारूढ़ दल को माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने यह भी कहा कि 'यूएसएड' तथा अन्य ऐसी विदेशी एजेंसियों द्वारा पिछले 70 वर्षों के दौरान भारत में की गई 'फंडिंग' पर श्वेत पत्र लाया जाना चाहिए। ज्ञात रहे कि एक अंग्रेजी दैनिक में शुक्रवार को प्रकाशित एक खबर में कहा गया था कि यह 2.1 करोड़ डॉलर भारत में नहीं, बल्कि बांग्लादेश में भेजा गया था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर यह खबर साझा करते हुए पोस्ट किया, झूठ सबसे पहले वाशिंगटन में बोला गया। फिर भाजपा की झूठ सेना द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। वहीं, कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, हम यूएसएड या किसी फंडिंग एजेंसी के खिलाफ नहीं हैं। देश में फंडिंग के लिए कानून हैं, जिनके तहत भाजपा से जुड़े एनजीओ भी फंड लेते हैं, लेकिन जानबूझकर सिर्फ कांग्रेस का नाम लेना गलत है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता स्मृति ईरानी 'यूएसएड' की ब्रांड एंबेसडर थीं। खेड़ा ने सवाल किया, स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करती थीं, तो क्या वो प्रदर्शन 'यूएसएड' करवा रहा था? उन्होंने आरोप लगाया कि सच्चाई ये है कि नरेन्द्र मोदी, ट्रंप से एकतरफा रिश्ता निभाते हुए देश की साख पर बट्टा लगा रहे हैं। खेड़ा ने कहा, "हम चाहते हैं कि सिर्फ 'यूएसएड' ही नहीं, ऐसी सभी एजेंसियों द्वारा पिछले 70 साल में की गई फंडिंग पर श्वेत पत्र लाया जाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery