Tuesday, August, 12,2025

विश्व में भारत बना डिजिटल भुगतान में वैश्विक लीडर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया पहल आज देश को एक नई ऊंचाई पर ले जा चुकी है। इसी का परिणाम है कि भारत यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से दुनिया का सबसे बड़ा रियल टाइम डिजिटल भुगतान नेटवर्क बन गया है। पीएम मोदी के विजन और नेतृत्व में भारत तेजी से कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। 2016 में जब पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी, उसके साथ ही उन्होंने देश को नकद रहित अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने का संकल्प लिया। उसी समय नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू किया गया यूपीआई आज भारत की वित्तीय प्रणाली की रीढ़ बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अनेक मंचों से यूपीआई के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया और देशवासियों से डिजिटल भुगतान अपनाने की अपील की।

प्रधानमंत्री का विजन बना प्रेरणा

प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार अपने भाषणों में कहा है कि 'डिजिटल इंडिया, गरीब का सशक्तीकरण है'। यूपीआई उसी संकल्प का उदाहरण है, जहां बिना शुल्क, बिना बाधा और बिना भेदभाव के हर नागरिक डिजिटल लेन-देन कर सकता है। यूपीआई की सफलता सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और डिजिटल समावेशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रतीक बन चुकी है।

हर महीने रिकॉर्ड लेन-देनः सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 में यूपीआई के जरिए 18.39 अरब लेन-देन हुए, जिनकी कुल राशि 24.03 लाख करोड़ रुपए रही। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 13.88 अरब लेन-देन का था, यानी 32% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। पीएम मोदी ने इसे भारत के आत्मनिर्भरता अभियान की एक बड़ी सफलता करार दिया है।

लाखों व्यापारी और करोड़ों नागरिक जुड़ेः आज यूपीआई से 49.1 करोड़ नागरिक और 65 लाख व्यापारी जुड़ चुके हैं। 675 बैंक इस प्लेटफॉर्म से एकीकृत होकर प्रधानमंत्री मोदी की 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की सोच को तकनीक के माध्यम से साकार कर रहे हैं। पीएम मोदी का यह भी मानना रहा है कि तकनीक को आम आदमी की पहुंच में लाकर ही वास्तविक लोकतंत्रीकरण संभव है।

विश्व में बढ़ती साखः पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल घरेलू स्तर पर, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी यूपीआई को एक ब्रांड बना चुका है। फ्रांस, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, यूएई और मॉरिशस जैसे सात देशों में यूपीआई सेवा शुरू हो चुकी है। फ्रांस में इस सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान हुआ, जिसे यूरोप में डिजिटल इंडिया की एंट्री के रूप में देखा गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery