Friday, April, 18,2025

आर्थिक विकास को उत्सर्जन से अलग करने की दिशा में काम कर रहा भारत

नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि भारत एक स्थायी परिवहन प्रणाली को बढ़ावा देते हुए आर्थिक विकास को उत्सर्जन से अलग करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान परिवहन के भविष्य विषय पर आयोजित एक गोलमेज बैठक में यादव ने कहा कि भारत ने पिछले साल परिवहन उद्योग में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जिससे वैश्विक नवाचार और विनिर्माण केंद्र के रूप में उसकी स्थिति मजबूत हुई। साल 2070 तक 'शुद्ध शून्य उत्सर्जन' का लक्ष्य हासिल करने की भारत की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने इस दिशा में कई अहम फैसले लिए हैं, जो उसके विकास लक्ष्यों के अनुरूप हैं।

यादव ने कहा, भारत सरकार अपनी दीर्घकालिक निम्न कार्बन विकास रणनीति हासिल करने के लिए सक्रिय नीतिगत पहल कर रही है और रूपरेखा विकसित कर रही है। इस रणनीति में एक एकीकृत, समावेशी और कुशल परिवहन प्रणाली विकसित करने के साथ ही कई अन्य प्रमुख बदलावों को लागू करना शामिल है। उन्होंने कहा कि यह रणनीति टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन के स्तर में कमी लाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है। यादव ने बताया कि भारत ने 25,000 करोड़ रुपए के बजट के साथ ऑटोमोबाइल और ऑटो उपकरण उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना शुरू की है।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि टिकाऊ परिवहन को अपनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सरकार ने पीएम ई-ड्राइव नामक 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की प्रोत्साहन योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि शहरी बस सेवाओं में सुधार के लिए शुरू की गई पीएम ई-बस सेवा योजना का लक्ष्य देश भर में 10,000 इलेक्ट्रिक बस उतारना है।

यादव ने राष्ट्रीय सतत आवास मिशन (एनएमएसएच) और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (एनजीएचएम) जैसी पहलों का भी जिक्र किया, जो शहरी क्षेत्र में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में मदद कर रही हैं। सेमीकंडक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि भारत घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहा है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery