Tuesday, August, 12,2025

डॉ. मुखर्जी के सपने को साकार कर रही मोदी सरकारः शेखावत

नई दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए हुए पथ पर निरंतर अग्रसर है। एक राष्ट्र, विरासत का संरक्षण करते हुए किस तरह से विकसित हो, इस सपने को साकार करने के लिए मोदी सरकार कार्य कर रही है।

श्री फोर्ट ऑडिटोरियम में बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचारधारा से विजन तक, मोदी युग में नई ऊर्जा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी न होते तो इस देश का नक्शा आज जैसा है, वैसा नहीं होता। विचार की जो अग्नि और ज्वाला उन्होंने जलाई थी, एक स्वप्नदृष्टा के रूप में, भारत का निर्माण आजादी के बाद किस तरह से हो, भारत किस दिशा में विकसित हो उसे साकार स्वरूप प्रदान करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार निरंतर कार्यरत है। जो पथ प्रदर्शन डॉ. मुखर्जी ने अपने जीवन में किया, नरेंद्र मोदी सरकार के हर निर्णय में उनके विचारों की प्रेरणा निहित है। अंत्योदय के प्रति डॉ. मुखर्जी की प्रतिबद्धता अंतिम व्यक्ति का उत्थान-हमारी सरकार के लोकाचार से गहराई से जुड़ा हुआ है। शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार गरीब को गणेश मानकर कार्य कर रही है।

आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा यह देखकर प्रसन्न होती होगी कि विगत 11 वर्षों में भारत में 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आकर सम्मानपूर्वक राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। भारत का विमान चांद तक पहुंच गया है। भारत का बेटा, विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला, स्पेस में जाकर प्रधानमंत्री से स्पष्टता के साथ संवाद करता है। कश्मीर के लाल चौक पर निर्भीकता के साथ तिरंगा फहराया जाता है। हजारों लोग तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में भाग लेते हैं।

अमृतकाल में हम बनाएंगे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि डॉ. मुखर्जी की आत्मा यह देखकर प्रसन्न होती होगी कि आज कश्मीर में भारत के सभी कानून लागू हैं। एक देश, एक निशान, एक प्रथान और एक विधान की अवधारणा साकार हुई है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बना है। उन्होंने कहा कि आज हम यह संकल्प लें कि अमृतकाल में हम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत बनाएंगे। शेखावत ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने भारतीय संस्कृति को कश्मीर से कन्याकुमारी तक अनेकता में एकता के सूत्र में परिभाषित किया। आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रचित विकासपथ पर 'अनुच्छेद 370 से मुक्त जम्मू-कश्मीर' गतिमान है। यह डॉ. मुखर्जी का ही स्वप्न था। राष्ट्र का सांस्कृतिक पुनर्जागरण उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर डाक टिकट और स्मृति सिक्के का भी लोकार्पण किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery