Tuesday, November, 25,2025

दोषियों को ऐसी सजा देंगे कि दुनिया देखेगी: शाह

नई दिल्ली: लाल किले के पास हुए कार विस्फोट पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सख्त चेतावनी दी है। शाह ने कहा कि इस हमले के जिम्मेदारों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिससे दुनिया भर में यह संदेश जाएगा कि भारत आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा। जो कोई हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे कठोरतम परिणाम भुगतने होंगे। शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। गुजरात में मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में शाह ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है। उन्होंने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और राष्ट्र निर्माण में शिक्षा व रक्षा तैयारियों के महत्व पर जोर दिया। दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले के बाद सरकार ने अल फलाह विश्वविद्यालय के सभी रिकॉर्ड का फॉरेंसिक ऑडिट कराने का आदेश दिया है। साथ ही, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और अन्य वित्तीय एजेंसियों को विश्वविद्यालय के धन लेन-देन की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

लाल किले के पास हुए घातक कार विस्फोट की जांच पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। जांच से पता चला है कि फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े तीन डॉक्टर डॉ. उमर उन नबी, डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. शाहीन शाहिद ने विस्फोट की योजना बनाने के लिए स्विट्जरलैंड के एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप 'श्रीमा' का इस्तेमाल किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस एप के जरिए आरोपी डॉक्टर गोपनीय बातचीत, नक्शे और लोकेशन डिटेल्स साझा करते थे। 'श्रीमा' एक ऐसा सुरक्षित एप है, जो पारंपरिक प्लेटफॉर्म की तरह फोन नंबर या ईमेल आईडी की मांग नहीं करता, जिससे उपयोगकर्ताओं की पहचान छिपी रहती है। वहीं, भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने कार धमाके के बाद जांच के घेरे में आए अल फलाह विश्वविद्यालय की सदस्यता निलंबित कर दी है।

32 कारों से देशभर में धमाकों की साजिश

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने 32 कारों में बम लगाकर देशभर में धमाके करने की साजिश रची थी। लाल किले के पास 10 नवंबर को विस्फोट इसी साजिश का हिस्सा था। अब तक 3 कारें बरामद हो चुकी हैं, जबकि एक स्विफ्ट डिजायर की तलाश जारी है। धमाके में 13 लोगों की मौत और 25 से अधिक घायल हुए हैं।

डीएनए से उमर की हुई पुष्टि

विस्फोट स्थल से एकत्र अवशेषों के डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि विस्फोट के समय कार चला रहा व्यक्ति डॉ. उमर नबी ही था। वह जम्मू-कश्मीर के कोइल गांव का रहने वाला था और हाल में उजागर हुए "सफेदपोश" आतंकी मॉडयूल का हिस्सा था।

ED की एंट्री: टेरर फंडिंग की जांच

अब जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी शामिल हो गया है। एजेंसी यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने विस्फोटक तैयार करने के लिए जुटाए गए 23 लाख रुपए कहां से लाए। शुरुआती जांच में पता चला है कि गुरुग्राम और नूंह से 20 क्विंटल से अधिक NPK फर्टिलाइजर खरीदे गए थे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery