Sunday, December, 14,2025

राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर पाकिस्तानी साइबर अटैक

जयपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान में साइबर सुरक्षा और पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस बीच मंगलवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर उस पर 'पाकिस्तान साइबर फोर्स' के नाम से पोस्टर अपलोड कर दिया।

पोस्टर में दावा किया गया कि 'पहलगाम में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ, बल्कि यह भारत सरकार द्वारा युद्ध भड़काने और धार्मिक आधार पर बांटने की साजिश थी। वहीं, इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विभाग की आईटी विंग को सक्रिय कर दिया। वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर रिकवरी की जा रही है। साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर जांच शुरू की गई है ताकि, हमले के पीछे के ग्रुप और डेटा नुकसान का आकलन किया जा सके। दिलावर ने बताया कि अभी तक संवेदनशील डेटा लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सभी सिस्टम्स की गहन जांच की जा रही है। यह पहला मौका नहीं है, जब राजस्थान की सरकारी वेबसाइटें साइबर हमले का शिकार हुई हैं। सोमवार रात को डीएलबी और जेडीए सहित कुल तीन वेबसाइट हैक हुई थीं, जिन्हें बाद में रिकवर कर लिया गया। पिछले साल 20 से अधिक सरकारी वेबसाइटें हैक हुई थीं, जिनमें ऑनलाइन जुआ साइट्स के लिंक डाले गए थे।

साइबर हमले के बाद डीओआईटी की सुरक्षा ऑडिट जारी

शिक्षा विभाग और शहरी विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट्स हैक होने के बाद डीओआईटी की सुरक्षा ऑडिट की जा रही है। डीओआईटी की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इस हैकिंग के पीछे एक दुर्भावनापूर्ण आईपी एड्रेस की सक्रिय भूमिका थी। घटना में किसी प्रकार के डेटा की हानि नहीं हुई है। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, प्रभावित वेबसाइट्स को बंद कर दिया गया है। वेबसाइट्स से दुर्भावनापूर्ण कोड को हटा दिया गया है और उन्हें सुरक्षा ऑडिट के लिए भेजा गया है। दुर्भावनापूर्ण आईपी एड्रेस को भी ब्लॉक कर दिया गया है। विभाग ने जांच में भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को शामिल किया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा ऑडिट पूर्ण होने के बाद प्रभावित वेबसाइट्स को 30 अप्रैल तक पुनः सक्रिय कर दिया जाएगा।

अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के कारण फिलहाल वापस नहीं लौटना चाहते

पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत में रह रहे पाक नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था। प्रदेश में इस निर्देश के तहत 109 पाक नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है। हालांकि, 841 गैर-मुस्लिम पाक नागरिकों (जो ज्यादातर हिंदू समुदाय से हैं) ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया है। ये लोग पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के कारण वापस नहीं लौटना चाहते। डीजी (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल ने बताया कि ये नागरिक विभिन्न वीजा पर राजस्थान आए थे और अब स्थायी रूप से भारत में रहने की इच्छा रखते हैं। इनमें ज्यादातर लोग बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर जिलों में रह रहे हैं। लॉन्ग टर्म वीजा वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि शॉर्ट टर्म वीजा वालों को चिह्नित कर वापस भेजने की प्रक्रिया जारी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery