Friday, August, 15,2025

'विपक्ष के नेता सीधे भेजें पत्र, तभी देंगे जवाब'

नई दिल्ली: महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोपों पर राहुल गांधी के लेख के बाद निर्वाचन आयोग से स्पष्टीकरण मांगे जाने पर आयोग से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि आयोग तभी प्रतिक्रिया देगा जब विपक्ष के नेता सीधे पत्र भेजेंगे।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने 15 मई को आयोग की बैठक में भाग नहीं लिया, जबकि अन्य पांच राष्ट्रीय दलों ने मुलाकात की थी। राहुल गांधी द्वारा मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज मांगे जाने पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि चुनाव याचिका की स्थिति में यह अधिकार केवल उच्च न्यायालय को है। आयोग ने मतदाताओं की गोपनीयता को सर्वोपरि बताते हुए गांधी पर इस गोपनीयता को भंग करने की मंशा का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों से कांग्रेस के अपने बूथ एजेंट और उम्मीदवारों की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लगता है। उन्होंने कहा कि किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए गांधी को उच्च न्यायालयों पर भरोसा करना चाहिए।

राहुल गांधी का बयान

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दो समाचार पत्रों में लेख लिखकर आरोप लगाया था कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था। उन्होंने कहा था कि यह मैच फिक्सिंग अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर उन जगहों पर भी ऐसा ही किया जाएगा, जहां-जहां भाजपा हार रही होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों को निर्वाचन आयोग के सूत्रों द्वारा खारिज किए जाने के बाद उस पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा था कि उसकी विश्वसनीयता बात छिपाने से नहीं, बल्कि सच बोलने से बचेगी।

केंद्र ने संवैधानिक संस्थाओं को 'हाईजैक' कियाः तेजस्वी

पटना राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को 'हाईजैक' करने का आरोप लगाया और कहा कि सत्तारूढ भाजपा को तारीखों की घोषणा से पहले ही चुनाव कार्यक्रमों के बारे में पता चल जाता है। बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि 2020 में हुए पिछले राज्य विधानसभा चुनाव निष्पक्ष नहीं थे। उन्होंने महाराष्ट्र चुनावों को लेकर गठबंधन सहयोगी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए संदेह का समर्थन किया। यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राजग के केंद्र में सत्ता में आने के बाद से सभी संवैधानिक निकायों को 'हाईजैक' कर लिया गया है। यह काफी आश्चर्यजनक है कि भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ को निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा किए जाने से पहले ही चुनाव कार्यक्रम के बारे में पता चल जाता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery