Saturday, April, 19,2025

विपक्ष का सिद्धांत परिवार का साथ-परिवार का विकासः पीएम मोदी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के लिए लालायित लोग केवल अपने परिवार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जबकि उनकी सरकार समावेशी विकास के विषय पर काम करती है। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपए की लागत की 44 परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने मेहंदीगंज में एक सभा को संबोधित किया। भोजपुरी से संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा, "राष्ट्र की सेवा में हमारा मार्गदर्शक मंत्र हमेशा 'सबका साथ, सबका विकास' रहा है। इसी भावना के साथ हम हर नागरिक के कल्याण के लिए आगे बढ़ते रहेंगे।" उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, "जो लोग सत्ता के भूखे हैं, वे परिवार-केंद्रित विकास पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं। उनका सिद्धांत परिवार का साथ, परिवार का विकास है।" उन्होंने कहा कि अगले कुछ माह में जब काशी में सारे प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे तब कारोबार भी बढ़ेगा। बनारस चुनिंदा शहरों में होगा, जहां ऐसी सुविधा होंगी। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह 50वां काशी का दौरा रहा। सीएम योगी ने काशी में पीएम मोदी का स्वागत किया। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।

तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड

पीएम ने तीन जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र और 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिया। मोदी ने कहा कि जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया तो सेवक के रूप में अपने कर्तव्य को निभाने का प्रयास कर रहा हूं। मेरी गारंटी थी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। इसका परिणाम है आयुष्मान वय वंदना योजना।

फुले जयंती पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि फुले दंपती ने समाज सुधार, नारी सशक्तीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले पूर्वांचल स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित था, लेकिन अब वाराणसी 'आरोग्य की राजधानी' बन चुका है।

पीएम के सख्त कार्रवाई के निर्देश

वाराणसी में 19 वर्षीय युवती के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में शुक्रवार को पीएम मोदी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। वाराणसी दौरे के दौरान हवाई अड्डे पर उतरते ही प्रधानमंत्री ने पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से मामले की विस्तृत जानकारी ली और सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन और गिरफ्तारी की सूचना साझा की। इस तरह अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि शेष 11 अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। ये घटना 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच विभिन्न स्थानों पर हुई। 23 आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और सड़क पर फेंककर फरार हो गए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery