Tuesday, August, 12,2025

द्विपक्षीय संबंध होंगे मजबूत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। प्रस्थान से पूर्व जारी अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह यात्रा भारत, ब्रिटेन और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो व्यापार, निवेश, रक्षा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य और नवाचार जैसे अनेक क्षेत्रों को शामिल करती है। उन्होंने बताया कि लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर केअर स्टार्मर से उनकी मुलाकात होगी, जिसमें आर्थिक साझेदारी को नई दिशा देने पर चर्चा होगी। उनका मानना है कि यह बातचीत दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन के लिए एक नई प्रेरणा बनेगी। ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक भी है. जिसका संचयी निवेश 36 अरब डॉलर है।

चार्ल्स तृतीय से भी करेंगे भेंट

ब्रिटेन प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी प्रिंस चार्ल्स तृतीय से भी भेंट करेंगे। यह मुलाकात दोनों देशों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती देने में सहायक होगी। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ रहा है। साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय ने गुरुग्राम में अपना परिसर खोला है, जो भारत की नई शिक्षा नीति के तहत पहला विदेशी विश्वविद्यालय है।

सामरिक दृष्टि से मालदीव यात्रा बेहद अहम

ब्रिटेन दौरे के बाद प्रधानमंत्री मालदीव जाएंगे, जहां वह राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा करेंगे। मालदीव के साथ संबंधों में हालिया ठहराव के बाद यह यात्रा सामरिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मालदीव की स्वतंत्रता की 60 वीं वर्षगांठ के समारोह में भी भाग लेंगे। मोदी ने कहा कि यह वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना का 60 वां वर्ष है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ उनकी बातचीत हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने वाली व्यापक समुद्री साझेदारी को आगे बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री ने इस यात्रा को भारत की 'पड़ोसी प्रथम' नीति के तहत एक और सार्थक पहल बताया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery