Tuesday, November, 04,2025

एक लाख करोड़ का अनुसंधान, विकास एवं नवाचार कोष शुरू

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत उच्च जोखिम और उच्च प्रभाव वाली अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं का समर्थन कर रहा है और इस क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दे रहा है ताकि देश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महाशक्ति के रूप में उभर सके। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भारत मंडपम में उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

प्रधानमंत्री ने सम्मेलन में अनुसंधान एवं विकास में निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ रुपए के अनुसंधान, विकास एवं नवाचार कोष का भी आरंभ किया। तीन दिवसीय सम्मेलन में शैक्षणिक संस्थान, रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, उद्योग और सरकार की ओर से 3,000 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके अलावा प्रमुख वैज्ञानिक, इनोवेटर्स और पॉलिसी मेकर्स भी भाग ले रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य निजी क्षेत्र में भी अनुसंधान और विकास की संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि पहली बार उच्च-जोखिम और उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं के लिए विशेष रूप से पूंजी आवंटित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 'अनुसंधान में सुगमता' पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि भारत में नवाचार का एक आधुनिक परिवेशी तंत्र विकसित हो सके।

वित्तीय नियमों एवं खरीद नीतियों में सुधार

पीएम मोदी ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारी सरकार ने वित्तीय नियमों और खरीद नीतियों में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। इसके अलावा हमने प्रयोगशाला से बाजार तक प्रारूप के परिवर्तन को तेज करने के लिए प्रोत्साहन और आपूर्ति श्रृंखला ढांचे को सुव्यवस्थित किया है। पिछले एक दशक में भारत का अनुसंधान एवं विकास व्यय दोगुना हो गया है।

विज्ञान-प्रौद्योगिकी की शिक्षा में 43% महिलाएं

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) की शिक्षा प्राप्त करने वालों में 43 प्रतिशत महिलाएं है, जो वैश्विक औसत से काफी ऊपर है। उन्होंने कहा कि भारत अब तकनीक के माध्यम से परिवर्तन का अग्रणी बन गया है।

अनुसंधान रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना

पीएम मोदी ने कहा कि पंजीकृत पेटेंट की संख्या में 17 गुना की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। स्टार्टअप के क्षेत्र में भारत वैश्विक स्तर पर तीसरे सबसे बड़े परिवेशी तंत्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालयों में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने और विकास एवं उन्नति के नए अवसर पैदा करने के लिए 'अनुसंधान रिसर्च फाउंडेशन' की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि जब नवाचार समावेशी होता है तो उसके नेता सबसे बड़े लाभार्थी बनकर उभरते हैं और भारतीय महिलाएं इसका एक प्रमुख उदाहरण हैं। एक दशक पहले भारत में महिलाओं द्वारा दायर पेटेंट की संख्या सालाना 100 से भी कम थी। आज, यह संख्या प्रति वर्ष बढ़कर 5,000 से अधिक हो गई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery