Tuesday, August, 12,2025

देश के त्योहारों को सामूहिक रूप से मनाएं सांसदः मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सांसदों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने फ्लैट के बहुमंजिला परिसर का उद्घाटन किया और सुझाव दिया कि इनमें रहने वाले सांसदों को भारत के विभिन्न त्योहार सामूहिक रूप से मनाने चाहिए तथा स्वच्छता पर प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिसर में विभिन्न राज्यों के सांसदों का रहना 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना का प्रतीक होगा और यदि वे अपने-अपने राज्यों के त्योहार यहां सामूहिक रूप से मनाएं तो यह अच्छा कदम होगा। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर तंज करते हुए कहा कि परिसर के चार टॉवर में से एक का नाम 'कोसी' रखा गया है और कुछ लोग इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ सकते हैं, लेकिन 'छोटी सोच' वाले ऐसे लोगों को वह यह बताएंगे कि नदियों के नाम पर टॉवर का नामकरण करने की परंपरा लोगों को आपस में जोड़ती है। उन्होंने कहा कि ये नदियां, जो लाखों लोगों को जीवन देती हैं, अब जनप्रतिनिधियों के जीवन में आनंद की नई लहर लाएंगी।

गरीबों के लिए चार करोड़ मकान बनवाए

पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए भी चार करोड़ मकान बनवाए, सैकड़ों मेडिकल कॉलेज तैयार किए और नलों के जरिए लोगों के घरों तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की। पुराने सांसद आवास कई समस्याएं पैदा करते थे, लेकिन आधुनिक सुविधाओं वाले ये नए फ्लैट सांसदों को ऐसी कोई दिक्कत नहीं होने देंगे।

संसद भवन के करीब है नया परिसर

बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बना यह नया परिसर संसद भवन के करीब है और इसमें टाइप-7 श्रेणी के 184 बहुमंजिला फ्लैट हैं। प्रत्येक फ्लैट का कारपेट एरिया 5,000 वर्ग फुट से अधिक है। इन फ्लैट से पुराने घरों की मरम्मत पर खर्च होने वाले धन की भी बचत होगी।

परिसर 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने कहा कि परिसर में विभिन्न राज्यों के सांसदों का रहना 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना का प्रतीक होगा और यदि वे अपने-अपने राज्यों के त्योहार यहां सामूहिक रूप से मनाएं तो यह अच्छा कदम होगा।

सिंदूर का पौधा रोपा

मोदी ने परिसर में सिंदूर का एक पौधा भी लगाया। उन्होंने नए परिसर के निर्माण में शामिल इंजीनियरों तथा अन्य कर्मचारियों से भी बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की।

ऐसा होगा परिसर

हरित प्रौद्योगिकी का इस्तेमालः एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि परिसर में हरित प्रौद्योगिकी अपनाई गई है और यह जीआरआईएचए तीन-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 के मानकों के अनुरूप है, जिससे ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और कचरा प्रबंधन में मदद मिलेगी। सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं भी शामिल: हर आवासीय इकाई में रिहायशी और आधिकारिक कार्य दोनों के लिए पर्याप्त स्थान है। इसमें कार्यालय, कर्मचारियों के आवास और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। भूकंप रोधी हैं सभी इमारतेः परिसर की सभी इमारतें भूकंप रोधी हैं, जिनमें आधुनिक संरचना के मानकों का पालन किया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery