Tuesday, November, 25,2025

समिट में भारत का विजन पेश करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित जी-20 नेताओं के 20वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 से 23 नवंबर तक जोहानिसबर्ग की यात्रा करेंगे। यह 'ग्लोबल साउथ' में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी-20 शिखर सम्मेलन होगा।

'ग्लोबल साउथ' शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में विश्व के नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, जलवायु संकट, ऊर्जा परिवर्तन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे भविष्य निर्धारक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इस शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री मोदी जी 20 एजेंडे पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे।
उसने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शिखर सम्मेलन के सभी तीन सत्रों को संबोधित करने की उम्मीद है। जिनमें प्रधानमंत्री मोदी भारत की दृष्टि और समाधान प्रस्तुत करेंगे। ये सत्र सीधे तौर पर दुनिया की मौजूदा चुनौतियों से जुड़े हैं।

आईबीएसए की भी होगी बैठक

प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) नेताओं की बैठक में भी भाग लेंगे। ग्लोबल साउथ की सामूहिक आवाज को और मजबूत बनाने में इसकी बड़ी भूमिका देखी जा रही है।

कई विश्व नेताओं से होगी मुलाकात

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर, प्रधानमंत्री जोहानिसबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। बदलते भू-राजनीतिक समीकरणों और वैश्विक व्यापार माहौल के बीच ये चर्चाएं काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

अमेरिका नहीं लेगा हिस्सा

दक्षिण अफ्रीका में हो रहे जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में अमेरिका शामिल नहीं हो रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इसमें अमेरिका की कोई भागीदारी नहीं होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery