Thursday, January, 29,2026

आतंकवाद के खिलाफ और दृढ़ होकर लडने का लिया संकल्प

नई दिल्ली: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और स्वरूपों के खिलाफ और अधिक दृढ़ता के साथ लड़ने के अपने साझा संकल्प को दोहराया।

बातचीत में नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को गाजा शांति योजना से जुड़े ताजा घटनाक्रम की जानकारी भी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और भारत व इजराइल के लोगों के लिए शांति, स्थिरता और समृद्धि की कामना की।

बयान के अनुसार, नेतन्याहू ने गाजा शांति योजना के कार्यान्वयन की प्रगति पर प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्र में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए भारत के निरंतर समर्थन की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, आपसी विश्वास और दूरदर्शी दृष्टिकोण के आधार पर आने वाले वर्ष में भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई।

रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति

बयान में कहा गया कि मोदी और नेतन्याहू ने आतंकवाद के प्रति 'कतई बर्दाश्त नहीं' की नीति को दोहराते हुए इस वैश्विक खतरे के खिलाफ मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके साथ ही, दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और भविष्य में संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि अपने मित्र प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर उन्हें और इजराइल के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर खुशी हुई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर सार्थक चर्चा हुई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery