Friday, September, 26,2025

'सरकार और ऑटोमोबाइल उद्योग मिलकर करें काम'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत को 'विकसित भारत' बनाने के लिए सरकार और ऑटोमोबाइल उद्योग को साथ मिलकर काम करना होगा। उनका कहना है कि पूरे ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग चेन में आत्मनिर्भरता लाना जरूरी है। पीएम ने यह बात भारतीय वाहन निर्माता संगठन (सियाम) के एनुअल समिट में भेजे संदेश में कही। सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने प्रधानमंत्री के संदेश को पढ़ा। पीएम ने अपने संदेश में कहा कि भारत ग्रीन और स्मार्ट मोबिलिटी में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में निवेश और सहयोग के बहुत बड़े मौके हैं।

मोदी ने चताया कि ऑटोमोबाइल उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसने लोगों की यात्रा को आसान बनाया है, जीवन की गुणवत्ता सुधारी है और मेक इन इंडिया अभियान को मजबूत किया है। इसी कारण दुनिया में भारत पर भरोसा बढ़ा है और भारत ऑटोमोबाइल का एक बड़ा केंद्र बन रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मजबूत नीतियों और सुधारों के कारण भारत भविष्य के लिए तैयार ट्रांसपोर्ट सिस्टम बना रहा है।

आधुनिक तकनीक और अच्छी इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की विकास यात्रा की ताकत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे भारत हरित और स्मार्ट परिवहन में वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है, निवेश और सहयोग के अपार अवसर पैदा हो रहे हैं।

मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा राजनीतिक अभियान: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ई20 मिश्रित ईंधन के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा अभियान मुझे राजनीतिक रूप से निशाना बनाने के लिए है। इसे पैसे देकर चलाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री सियाम के वार्षिक सम्मेलन में सवालों के जवाब दे रहे थे। यहां उनसे पेट्रोल में इथेनॉल के मिश्रण से जुड़ी चिंताओं के बारे में पूछा गया था। गडकरी ने जवाब दिया कि ऑटोमोबाइल निर्माता और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया जैसी संस्थाओं ने पेट्रोल में इथेनॉल के मिश्रण पर अपने निष्कर्ष साझा किए है। मंत्री ने कहा, 'जिस तरह आपका उद्योग काम करता है, उसी तरह राजनीति भी काम करती है। सोशल मीडिया अभियान सशुल्क था। यह मुझे राजनीतिक रूप से निशाना बनाने के लिए था। इसमें कोई तथ्य नहीं है। सब कुछ स्पष्ट है। इथेनॉल मिश्रण आयात का विकल्प, लागत प्रभावी, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी है।'

सड़क सुरक्षा होनी चाहिए पहली प्राथमिकता

भारत में हर साल करीब पांच लाख लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं। यानी हर मिनट कहीं न कहीं एक परिवार बिखर जाता है। गडकरी ने साफ कहा कि जब तक सड़क सुरक्षा को पहली प्राथमिकता नहीं बनाया जाएगा, तब तक किसी भी सुधार का मतलब अधूरा रहेगा। गडकरी ने वाहन उद्योग जगत से कहा कि वे उन ग्राहकों को अतिरिक्त छूट देने पर विचार करे जो नई गाडी खरीदते समय अपने पुराने वाहन को कबाड़ में बदलने का प्रमाणपत्र जमा करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से यह भी अनुरोध किया है कि जो लोग अपने पुराने वाहन को कबाड़ में बदलकर नई गाड़ी खरीदते हैं, उन्हें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में राहत दी जाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery