Friday, September, 26,2025

देशभर में 'सेवा पखवाड़ा', कल्याणकारी योजनाएं शुरू

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस पर बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने इस उपलक्ष्य में 15 दिन से ज्यादा समय के लिए सेवा पखवाड़ा' शुरू किया है। वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत देश-विदेश के अनेक नेताओं और सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जितेंद्र, शाहरुख खान व अन्य प्रमुख हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सरकार की 17 परियोजनाओं और योजनाओं की शुरुआत की। शशाह द्वारा ऑनलाइन तरीके से शुरू की गई परियोजनाओं और योजनाओं में पांच नए अस्पताल ब्लॉक, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्लीनिक, 150 डायलिसिस मशीन, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50,000 व्यक्तियों का पंजीकरण और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 10 संसाधन केंद्र शामिल हैं। उन्होंने नरेला में अटल आशा नर्सिंग होम और छात्रावास का भी उद्घाटन किया। सीएम रेखा गुप्ता ने यहां कर्तव्यः पथ से नमो सुगम्य रथ और सुगम्य दिल्ली यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य दिल्ली को बाधा मुक्त परिवहन, शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एक आदर्श शहर बनाना है।

'विकसित भारत' के लिए और अधिक ऊर्जा से काम करूंगा: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह अपने जन्मदिन पर देश-विदेश से मिली अनगिनत शुभकामनाओं, आशीर्वाद और स्नेह संदेशों से अभिभूत महसूस कर रहे है। उन्होंने विकसित भारत' के सपने को साकार करने के लिए और अधिक ऊर्जा एवं समर्पण के साथ काम करते रहने का संकल्प भी लिया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि लोगों की असंख्य शुभकामनाएं और उनकी तरफ से जताया गया भरोसा उन्हें बहुत ताकत देता है। वह इसे न केवल अपने लिए, बल्कि उस काम के लिए भी एक आशीर्वाद के रूप में देखते हैं, जो हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए मिलकर कर रहे है। प्रधानमंत्री ने लिखा, जनशक्ति का आभार। मैं देश-विदेश से मिली असख्य शुभकामनाओं, आशीर्वाद और स्नेह संदेशों से सचमुच अभिभूत महसूस कर रहा हूं।

पूरे भारत में लोग विभिन्न सामाजिक सेवा पहल कर रहे हैं, जिनमें से कड़े आने वाले दिनों में भी जारी रहेगे। उन्होंने कहा कि लोगों में निहित यह अच्छाई भारतीय समाज को बनाए रखती है और आशा एवं सकारात्मकता के साथ सभी चुनौतियों पर जीत हासिल करने का साहस देती है। मोदी ने ऐसी पहल में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी लोगों की सराहना की। मोदी ने कहा, में व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाओं का जवाब नहीं दे पाया, लेकिन मैं फिर कहूंगा इस स्नेह ने मेरे दिल की गहराई से छुआ है। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना करता हूं।

मोदी को मिले 1,300 से अधिक उपहारों की ई-नीलामी शुरू

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उपहार में मिली 1,300 से अधिक वस्तुओं को बुधवार को शुरू हुई ई-नीलामी में रखा गया है। इन वस्तुओं में देवी भवानी की एक मूर्ति, अयोध्या के राम मंदिर का एक मॉडल और 2024 पैरालंपिक खेलों की खेल संबंधी यादगार चीजे शामिल हैं। ई-नीलामी में शामिल अन्य वस्तुओं में जम्मू-कश्मीर का कढ़ाई वाला पश्मीना शॉल, राम दरबार की एक तंजौर पेटिंग, एक धातु की नटराज प्रतिमा, जीवन वृक्ष को दर्शाती गुजरात की एक रोगन कला और एक हाथ से बुना हुआ नागा शॉल शामिल हैं। इस संस्करण का एक विशेष आकर्षण पेरिस पैरालंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय पैरा एथलीटों द्वारा उपहार में दिए गए खेलों के स्मृति चिन्ह हैं।

7,500 रक्तदान शिविर लगेंगे

दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को शुरू किए गए 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत राष्ट्रीय राजधानी में 7,500 शिविर लगाएगी।

'सेवा पर्व' शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एप (नमो) ने बुधवार को 'सेवा पर्व के तहत 15 दिवसीय डिजिटल स्वयंसेवा पहल शुरू की है। यह आयोजन दो अक्टूबर तक चलेगा, जो सेवा की भावना के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की आजीवन प्रतिबद्धता का सम्मान करता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery