Tuesday, August, 12,2025

सरकार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार

नई दिल्ली: संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने संकेत दिया कि वह 'ऑपरेशन सिंदूर' सहित विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा को तैयार है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार नियमों और परंपराओं के अनुसार हर जरूरी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। बैठक में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने पहलगाम आतंकी हमले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाक संघर्षविराम दावे और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर पीएम नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक पीएम के इन मुद्दों पर सीधा बयान देने की संभावना कम है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में डेढ़ घंटे से ज्यादा चली मीटिंग में कई वरिष्ठ मंत्री, एनडीए और विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे। मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा।

सरकार 17 प्रमुख विधेयकों को मानसून सत्र में करेगी पेश

रिजिजू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सरकार पूरी गंभीरता से चर्चा को तैयार है। संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सभी दलों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार 17 प्रमुख विधेयकों को सत्र में पेश करने जा रही है। इनमें देश की भू-विरासत और पुराने अवशेषों की सुरक्षा से जुड़ा एक अहम बिल भी शामिल है। जो विधेयक लाए जाएंगे, उनमें राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक, खान और खनिज संशोधन विधेयक, और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक प्रमुख हैं। सरकार और विपक्ष दोनों ने सत्र के दौरान समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की सौहार्दपूर्ण माहौल की अपील

संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक दलों से सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक माहौल बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सांसदों से कहा कि वे सार्थक और गंभीर चर्चा करें तथा अभद्र भाषा के इस्तेमाल से बचें। धनखड़ ने कहा कि असहमति हो सकती है, लेकिन कड़वाहट नहीं होनी चाहिए। राज्यसभा के इंटर्नो को संबोधित करते हुए उन्होंने टेलीविजन बहसों में होने वाली तीखी नोकझोंक का जिक्र करते हुए चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की चीजों से आजिज आ गए हैं। राजनीति में एक-दूसरे का सम्मान जरूरी है। धनखड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि आलोचना और सुझाव देना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन इसे व्यक्तिगत हमलों में नहीं बदलना चाहिए। सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में उन्होंने सभी पक्षों से सकारात्मक संवाद और विचार-विमर्श की उम्मीद जताई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery