Tuesday, November, 25,2025

ऑपरेशन सिंदूर में मजबूत नेटवर्क से मिली सफलता

नई दिल्ली: वायु सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने दिखाया है कि एक प्रभावी अभियान कैसे चलाया जा सकता है और यदि अच्छा और मजबूत नेटवर्क नहीं होता तो वायुसेना इस सैन्य कार्रवाई में शायद इतनी सफल नहीं हो पाती।

वायु सेना के उप प्रमुख (वीसीएएस) एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने एक रक्षा संगोष्ठी के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही।' सी 4आई 2 एवं नेट-सेंट्रिक वारफेयर इंडिया 2025' सम्मेलन का आयोजन यहां सुब्रतो पार्क में रक्षा क्षेत्र के थिंक टैंक 'सेंटर फॉर एयरोस्पेस पावर एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज और इंडियन मिलिट्री रिव्यू' द्वारा किया जा रहा है। एयर मार्शल तिवारी ने कहा कि पिछले 20 वर्ष में देश की सेना के लिए एकीकृत नेटवर्क प्रणाली विकसित हुई है और यह किसी भी संभावित खतरे के संदर्भमें पूरे देश पर नजर रखने में मदद करती है। उन्होंने इस नेटवर्क के महत्व का जिक्र करते हुए बताया कि किस प्रकार भारतीय वायु सेना की एकीकृत वायु कमान एवं नियंत्रण प्रणाली (आईएसीसीएस) जैसी वायु रक्षा प्रणालियों ने मई में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ज्ञात रहे कि भारत ने सात मई की सुबह सैन्य अभियान शुरू किया था और पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकवादी ढांचों को ध्वस्त कर दिया।

एयर मार्शल तिवारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने अगर कुछ दिखाया है, तो वह यह है कि अगर हमारा नेटवर्क मजबूत हो और हमारे पास निर्णय लेने के लिए सही उपकरण हों, तो एक प्रभावी ऑपरेशन कैसे चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर एक अच्छा और मजबूत नेटवर्क न होता, तो हम इतने सफल नहीं होते... हम शायद सफल तो होते, लेकिन उतने कुशल तरीके से नहीं, जितने हम हुए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर एक महत्वपूर्ण क्षणः एयर मार्शल दीक्षित

'चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ' एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के रक्षा इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण था। उन्होंने स्वदेशी मंचों और एआई-आधारित उपकरणों के महत्व को भी रेखांकित किया जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की निर्णायक सैन्य कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने युद्ध की बदलती प्रकृति के बीच कमान, नियंत्रण, संचार, कंप्यूटर, खुफिया और अंतर-संचालन (सी4 आई2) और नेट-केंद्रित युद्ध के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery