Friday, September, 26,2025

NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे राधाकृष्णन

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है। रविवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी औपचारिक घोषणा की।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त है।

दरअसल, मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद नए उम्मीदवार की तलाश शुरू हुई थी। राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है, क्योंकि गठबंधन के पास संसद में बहुमत है। सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव की निगरानी करेंगे जबकि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू मतदान एजेंट होंगे।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। इनका जन्म 4 मई 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ। मात्र 16 वर्ष की आयु में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे। वे 1998 और 1999 में कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद चुने गए। 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे। भाजपा संगठन में रहते हुए उन्होंने कई अभियानों का नेतृत्व किया। विशेष तौर पर 2004-2007 के दौरान भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष रहते हुए 93 दिन की रथ यात्रा निकाली, जिसका उद्देश्य नदियों को जोड़ने, आतंकवाद विरोध और अस्पृश्यता उन्मूलन जैसे मुद्दों को जनता तक ले जाना था। राधाकृष्णन ने बी.बी.ए. (व्यवसाय प्रशासन स्नातक) की पढ़ाई वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज, कोयंबटूर से की।

राज्यपाल के रूप में कार्यकाल

राधाकृष्णन फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे। इसी दौरान मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। मार्च से अगस्त 2024 तक पुदुच्चेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार उनके पास रहा। 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल बने।

सीपी राधाकृष्णन ने हाशिए पर खड़े लोगों को सशक्त बनाया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने अपने सार्वजनिक जीवन में हमेशा हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि राधाकृष्णन ने समर्पण, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अलग पहचान बनाई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery