Tuesday, August, 12,2025

मॉक ड्रिल- ब्लैक आउट आज, LOC पर गरजेगी वायुसेना

नई दिल्ली: देशभर के लगभग 300 'नागरिक सुरक्षा जिलों' में बुधवार को व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य परमाणु संयंत्रों, सैन्य ठिकानों, रिफाइनरी, जलविद्युत परियोजनाओं जैसे संवेदनशील प्रतिष्ठानों की आपातकालीन तैयारियों को परखना है।

गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह अभ्यास देश में उभरते 'नए और जटिल खतरों' की पृष्ठभूमि में किया जा रहा है। यह देश में 1971 के बाद इस तरह का पहला बड़ा अभ्यास होगा। वहीं, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय वायुसेना पाकिस्तान बॉर्डर (एलओसी) के पास 7 मई को हवाई अभ्यास करेगी। एयरफोर्स ने इसके लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया।

हॉटलाइन रेडियो कम्युनिकेशन की भी जांच होगी

ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन, बंकरों और खंदकों की सफाई, ब्लैकआउट उपायों का परीक्षण, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा योजना की समीक्षा और निकासी रणनीतियों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। हॉटलाइन और रेडियो कम्युनिकेशन की भी जांच होगी। गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मॉक ड्रिल में स्थानीय प्रशासन के साथ नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। यह अभ्यास गांव स्तर तक किया जाएगा और इसमें एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकएस, स्कूल-कॉलेज के छात्र, नागरिक सुरक्षा वार्डन और स्वयंसेवकों की भागीदारी रहेगी।

तीन कैटेगरी में बांटे गए जिले

गृह मंत्रालय ने इन इलाकों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर सूचीबद्ध किया है। ये सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग हैं। सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा गया है। इंपोर्टेस या सेंसेटिविटी के आधार पर 3 श्रेणियों में विभाजित किया गया है। कैटेगरी 1 में वे जिले हैं जो सबसे संवेदनशील हैं। ऐसे कुल 13 जिले हैं। इसी तरह कैटेगरी 2 में 201, जबकि कैटेगरी 3 में 45 जिले हैं।

नागरिकों को यह हिदायत भी दी जाएगी कि वे मेडिकल किट, राशन, टॉर्च और मोमबत्तियां अपने घरों पर रखें। इसके अलावा नकद राशि भी साथ रखें, क्योंकि आपात स्थिति में मोबाइल और डिजिटल ट्रांजेक्शन फेल हो सकते हैं।

प्रदेश के सभी जिले शामिल

राजस्थान के सभी जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग ने मॉकड्रिल के निर्देश दिए है। कोटा, रावतभाटा (चित्तौड़गढ़), अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल (बीकानेर), सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर), आबूरोड (सिरोही), नसीराबाद (अजमेर), भिवाड़ी, फुलेरा (जयपुर), नागौर, जालोर, ब्यावर (अजमेर), लालगढ़ (श्रीगंगानगर), सवाई माधोपुर, पाली और भीलवाड़ा सहित सभी जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी दी जाएगी। 30 मिनट के लिए ब्लैक आउट लागू होगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने मॉक ड्रिल को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने केंद्र से प्राप्त निर्देशों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए।

नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश

  • सायरन सुनते ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।
  • ब्लैकआउट के दौरान सभी लाइटें बंद रखें।
  • टॉर्च, मोमबत्ती और नकदी तैयार रखें।
  • नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के निर्देशों का पालन करें।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery