Friday, September, 26,2025

कोटा-बूंदी में 1,507 करोड़ से बनेगा नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्वाचन क्षेत्र कोटा-बूंदी में 1,507 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से एक नए ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी दी है। इस फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने मंजूरी दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को बताया कि इस परियोजना का क्रियान्वयन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) करेगा और इसके लिए वित्तीय संसाधन आंतरिक स्रोतों से जुटाए जाएंगे। हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रदेश सरकार ने दी निशुल्क जमीन

लंबे समय से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे की स्वीकृति के लिए लगातार प्रयासरत थे और अब उनके प्रयास सफल हो गए है। राजस्थान सरकार ने इस परियोजना के लिए 1,089 एकड़ (करीब 440 हेक्टेयर) जमीन निशुल्क उपलब्ध कराई है। इस नए हवाई अड्डे की क्षमता सालाना 20 लाख यात्रियों को संभालने की होगी। उन्होंने कहा कि कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा।

यह होगी सुविधा

प्रस्तावित हवाई अड्डे में 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का आधुनिक टर्मिनल भवन होगा, जिसमें प्रति घंटे 1,000 यात्रियों और सालाना 20 लाख यात्रियों के संचालन की क्षमता होगी। रनवे का आकार 3,200 मीटर 45 मीटर होगा, जिस पर पतले आकार वाले एयरबस 321 श्रेणी के विमान भी उतर सकेंगे। इसमें सात विमान पार्किंग बे, एप्रन, दो टेक्सीवे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर, तकनीकी ब्लॉक, अग्निशमन केंद्र और कार पार्क जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कोटा में शहरीकरण और भूमि की कमी के कारण मौजूदा हवाई अड्डे का विस्तार कर पाना संभव नहीं है। वर्तमान हवाई अड्डे पर केवल छोटे विमानों (कोड 'बी' श्रेणी) का ही परिचालन संभव है और उसका टर्मिनल भवन महज 50 यात्रियों की क्षमता वाला है।

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का जताया आभार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा-बूंदी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे को स्वीकृति मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राजस्थान 'विकसित राजस्थान 2047' की और तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, सीएम भजनलाल ने मंगलवार को संसद भवन स्थित कार्यालय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। यह मुलाकात कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास को स्वीकृति मिलने के बाद हुई। बैठक में राज्य के समग्र विकास और बुनियादी ढांचे से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery