Tuesday, August, 12,2025

निमिषा प्रिया की मदद के लिए प्रयास जारी

नई दिल्ली: यमन में फांसी की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को महदी परिवार ने माफ करने से इनकार कर दिया है। यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में नर्स निमिषा प्रिया को फांसी की सजा सुनाई गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक महदी के भाई अब्देल फत्तह महदी ने सोशल मीडिया पर साफ कहा कि मैं अपने भाई की हत्या के मामले में कोई माफी या समझौता नहीं चाहता। निमिषा को मौत की सजा इसे 16 जुलाई को होनी थी, लेकिन फिलहाल टाल दिया गया है। वहीं, इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने कानूनी मदद उपलब्ध कराई है और उनके परिवार की सहायता के लिए एक वकील भी नियुक्त किया है। हम स्थानीय अधिकारियों और उनके परिवार के संपर्क में हैं ताकि इस मामले का कोई समाधान निकल सके।

कौन है निमिषा प्रिया?

निमिषा प्रिया केरल की रहने वाली एक नर्स है, जो 2008 में नौकरी के लिए यमन गई थीं। कुछ वर्षों बाद उन्होंने वहां अपना खुद का क्लिनिक शुरू किया। 2017 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जब उन पर अपने यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का आरोप लगा। जांच में कहा गया कि निमिषा ने अपना पासपोर्ट वापस लेने के लिए उसे नींद की दवा देने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई। 2018 में उन्हें दोषी ठहराया गया। 2020 में मौत की सजा सुनाई गई और 2023 में यमन के सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल ने इस फैसले को बरकरार रखा। हालांकि, माफी का विकल्प खुला रखा गया था।

यमन में भारत का राजनयिक नहीं

यमन में भारत की कोई राजनयिक उपस्थिति नहीं है। माना जा रहा है। कि सऊदी अरब स्थित भारतीय मिशन के राजनयिक इस मामले को देख रहे हैं। जायसवाल ने प्रिया की मौत की सजा को स्थगित करने में ग्रैंड मुफ्ती एपी अबूबकर मुसलियार की कथित भूमिका पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देने से इनकार कर दिया। केरल के सुन्नी धर्मगुरु ने कहा था कि उन्होंने प्रिया के परिवार की ओर से उसकी मौत की सजा को रोकने के लिए प्रमुख यमनी विद्वानों से बात की थी। प्रिया की मां प्रेमकुमारी ने बेटी की रिहाई की कोशिश के तहत पिछले साल यमन की यात्रा की थी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery