Friday, September, 26,2025

रूस से तेल खरीद रहेगी जारी उद्योगों के लिए पैकेज की तैयारी

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारत रूसी तेल खरीदना जारी रखेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पर निर्णय पूरी तरह से राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पेट्रोल और शराब पर जीएसटी लागू करने की कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा कि चाहे रूसी तेल हो या कुछ और, हम रेट, लॉजिस्टिक्स या किसी भी अन्य चीज के लिए अपनी जरूरतों के अनुसार निर्णय लेंगे। हम अपना तेल कहां से खरीदते हैं, खासकर जब यह एक बड़ी विदेशी मुद्रा से संबंधित वस्तु हो, तो हम यह निर्णय लेंगे कि हमें क्या सबसे उपयुक्त लगता है। इसलिए, हम निस्संदेह रूसी तेल खरीदेंगे।

उन्होंने बताया कि भारत के आयात बिल में कच्चे तेल का योगदान सबसे अधिक है। सीतारमण ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत का क्रूड ऑयल का आयात बिल सबसे बड़ा है और रूस से आने वाला तेल अब भारत की जरूरतों का लगभग 40% पूरा करता है। उन्होंने यह भी बताया कि GST जैसे सुधारों से आयात पर लगने वाले टैक्स संबंधी दिक्कतें कम होंगी। ज्ञात रहे कि रूस से
कच्चे तेल की खरीद पर अमेरिका ने भारत के खिलाफ 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है जिससे देश पर कुल अमेरिकी टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है।

उद्योगों को मदद का आश्वासन

सीतारमण ने यह भी कहा कि जीएसटी जैसे सुथार से टैरिफ संबंधी कई चिंताएं दूर हो जाएंगी। 50 प्रतिशत टैरिफ का सामना कर रहे उद्योगों को सहायता का आश्वासन देते हुए, सीतारमण ने कहा कि सरकार उनकी मदद के लिए एक खास पैकेज ला रही है, जिसमें कई उपाय शामिल होंगे। जिन्हें नुकसान हुआ है, उनके लिए कुछ न कुछ जरूर किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या पेट्रोल और शराब को जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा, तो उन्होंने साफ कहा कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।

भारत 'एक-दो माह में' वार्ता की मेज पर होगा

ब्रिक्स समूह में भारत को रूस और चीन से अलग बताते हुए अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि नई दिल्ली जल्द ही बातचीत की मेज पर होगा। भारत कुछ महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेगा। लुटनिक ने ब्लूमबर्ग को कहा, वे माफी मगिंगे और डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेंगे।

भारत तय करे वह किस पक्ष में रहेगा

लुटनिक ने आरोप लगाया कि भारत को दूसरों की परवाह नहीं है, वे बस सस्ते में तेल खरीदकर ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं। भारत को यह तय करना होगा कि वह किस पक्ष में रहना चाहता है।

टाटा के यात्री वाहन होंगे सस्ते

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि वह जीएसटी दर में हुई कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने के इरादे से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 65,000 रुपए से लेकर 1.55 लाख रुपए तक की कटौती करेगी। कंपनी ने कहा कि यह कटौती 22 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी। टाटा मोटर्स की छोटी कार टियागो अब 75,000 रुपए सस्ती हो जाएगी जबकि टिगोर के दाम में 80,000 रुपए और अल्ट्रोज के दाम में 1.10 लाख रुपए की कटौती होने जा रही है। इसी तरह कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच' की कीमत 85,000 रुपए और नेक्सॉन की कीमत 1.55 लाख रुपए तक घट जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery