Saturday, September, 27,2025

भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत सामग्री भेजना शुरू

नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अफगान समकक्ष अमीर खान मुत्ताकी को और राहत सामग्री भेजने का आश्वासन दिया है।

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से बात की और उन्हें बताया
कि भारत ने सोमवार को काबुल में 1,000 परिवारों के लिए टेंट पहुंचाए हैं। भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भी तुरंत भेजी जा रही है।

एस. जयशंकर ने कहा, मंगलवार से भारत से और राहत सामग्री भेजी जाएगी। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान के साथ खड़ा है।

अपनों की कुशलता की खबर के इंतजार में दिल्ली में रह रहे अफगानी

नई दिल्ली। पूर्वी अफगानिस्तान में भूकंप आने की खबर के बीच दिल्ली में अपनी छोटी दुकानों और किराये के कमरों में बैठे अफगान प्रवासियों ने रविवार की रात जग कर बिताई। यहां रह रहे अधिकतर अफगान लोगों की रात फोन के साथ बीती और उन्हें इंतजार था कि उधर से कोई फोन आए और उन्हें अपनी परिचितों के सकुशल होने की जानकारी मिल जाए। मध्य दिल्ली में सूखे मेवों के विक्रेता आसिम (20) जैसे कई लोगों के लिए, दूसरी तरफ का सन्नाटा असहनीय है, क्योंकि उनकी दादी और उनका पूरा परिवार जलालाबाद में रहता है, जो भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में एक है। इस त्रासदी के कारण अनेक अफगान लोग अपने प्रियजनों की सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं। कुछ लोगों के लिए, इस त्रासदी ने पुराने जख्मों को फिर से हरा कर दिया है।

प्रभावितों को हर मदद के लिए तैयार: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत प्रभावित लोगों को हरसंभव मानवीय सहायता एवं राहत प्रदान करने के लिए तैयार है। मोदी ने 'एक्स' पर कहा, अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं। भारत प्रभावित लोगों को हरसंभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तैयार है।

केंद्र जलालाबाद से 27 किमी दूर

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में, 8 किलोमीटर की गहराई पर था। भारतीय समयानुसार भूकंप के झटके रविवार मध्यरात्रि बाद 12:47 बजे महसूस किए गए। इसके लगभग 20 मिनट बाद 4.5 तीव्रता का एक और झटका आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery