Tuesday, August, 12,2025

नहीं सहेंगे: गोली चलेंगी तो गोला गिरेगा

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर बनी सहमति के बावजूद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ संकेत दिया है कि भारत अब किसी भी प्रकार की उकसावे वाली कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि 'अगर कहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा।'

प्रधानमंत्री का यह बयान उस समय सामने आया है जब 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। इस ऑपरेशन में भारत ने 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर कई आतंकी शिविरों को तबाह किया है।

सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है और भारत की नीति स्पष्ट है सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को अब इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों को हर उकसावे का तीखा जवाब देने का निर्देश दिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत ने संघर्षविराम से पहले ही दुनिया के प्रमुख देशों को सूचित कर दिया था कि वह पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला करेगा। सात मई को किए गए हमलों के बाद पाकिस्तान ने जब संघर्षविराम की पेशकश की तो भारत ने यह प्रस्ताव अपनी शर्तों के साथ स्वीकार किया। लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि यह युद्धविराम केवल गोलीबारी रोकने तक सीमित है, और पाकिस्तान द्वारा किसी भी प्रकार का उल्लंघन किया गया तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता स्वीकार्य नहीं

भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि कश्मीर मुद्दे पर कोई मध्यस्थता स्वीकार्य नहीं होगी। चर्चा केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र की वापसी पर ही होगी। भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखने के निर्णय पर कायम है। यह संधि पाकिस्तान की सिंधू प्रणाली के जल का 80% भाग देती रही है। पाकिस्तान से केवल डीजीएमओ (सैन्य अभियान महानिदेशक) स्तर पर संवाद होगा, किसी अन्य चैनल से बातचीत की गुंजाइश नहीं रखी गई है। हालांकि, अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों ने शनिवार को तत्काल संघर्षविराम पर सहमति जताई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियों ने इसे एक महत्वपूर्ण राजनयिक सफलता बताया था।

UNSC में सबूत पेश करेगा भारत

भारत सरकार ने रविवार को घोषणा की कि वह अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा, जो पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने से संबंधित नए और ठोस सबूत प्रस्तुत करेगा।

राहुल और खरगे ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक संघर्षविराम पर चर्चा हेतु संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सत्र देश की सुरक्षा पर सामूहिक संकल्प दिखाने का अवसर होगा। राहुल ने कहा कि संसद को इन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, जबकि खरगे ने 28 अप्रैल को भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए समर्थन दोहराया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery