Tuesday, August, 12,2025

प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी

नई दिल्ली: अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे को लेकर अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को लेकर भारत में विमानन विशेषज्ञों के बीच असंतोष बढ़ गया है। इसमें फ्यूल स्विच को लेकर बड़ा दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान के कैप्टन ने फ्यूल स्विच को बंद कर दिया था। वॉल स्ट्रील जर्नल की इस रिपोर्ट की भारत में व्यापक स्तर पर आलोचना हो रही है। पायलट्स एसोसिएशन के साथ ही कई विमानन विशेषज्ञों ने इसे खारिज किया है और कई गंभीर सवाल उठाए हैं। इस पर विमानन विशेषज्ञ संजय लाजर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा। वहीं, एएआईबी ने कहा कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है।

अंतिम जांच रिपोर्ट मूल कारणों और सुझावों के साथ सामने आएगी। फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने भी इस रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है। एफआईपी के अध्यक्ष कैप्टन रंधावा ने इन दावों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और मीडिया संस्थान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

एएआईबी की रिपोर्ट अमेरिका में लीक

एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट के अमेरिका में लीक होने पर भी संजय लाजर ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अजीब बात यह है कि एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट का खुलासा अमेरिका में हो रहा है। यह भारत में हम सभी के लिए चिंता का विषय है। यह भारत सरकार द्वारा नियंत्रित एक स्वतंत्र संगठन है। बावजूद इसके ऐसा लगता है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल को भारत में हम में से, हमारी संसद या नागरिक उड्डयन मंत्रालय से ज्यादा जानकारी है। भारतीय पायलट संघ ने भी रिपोर्ट और एएआईबी की भूमिका पर अपना असंतोष व्यक्त करते हुए चिता जताई है।

एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या ?

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा है कि दोनों इंजनों ने उड़ान भरने के तुरंत बाद काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण विमान कैश हो गया।

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट

द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्लेन हादसे को लेकर छपी रिपोर्ट के अनुसार, कॉकपिट रिकॉर्डिंग में पहले अधिकारी क्लाइव कुंदर को कैप्टन सुमीत सभरवाल से यह पूछते हुए सुना गया कि लिफ्टऑफ के तुरंत बाद उन्होंने इंजनों में ईंधन का प्रवाह क्यों बंद कर दिया था। सभरवाल ने कथित तौर पर जवाब दिया कि उन्होंने ऐसा नहीं किया था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery